मातोश्री के पास चाय बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव, इलाके हुए सील

By Team MyNation  |  First Published Apr 7, 2020, 10:38 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के आसपास के इलाके को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है, क्योंकि इलाके में एक चाय विक्रेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ठाकरे और उनके परिवार सहित मंत्री आदित्य ठाकरे मातोश्री में रहते हैं। राज्य का सीएम बन जाने के बाद ठाकरे परिवार सरकार आवास में नहीं रहते हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके बाद राज्य के हालात खराब हैं। वहीं अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आवास के पास चाय विक्रेता कोरोनोवायरस से संक्रमित पाया गया है और उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के आसपास के इलाके को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है, क्योंकि इलाके में एक चाय विक्रेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ठाकरे और उनके परिवार सहित मंत्री आदित्य ठाकरे मातोश्री में रहते हैं। राज्य का सीएम बन जाने के बाद ठाकरे परिवार सरकार आवास में नहीं रहते हैं।  वहीं मातोश्री के पास संक्रमित मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बीएमसी ने पूरे इलाके में सेनेटाइज कर दिया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।  वहीं किसी भी व्यक्ति को वहां पर आने जाने पर रोक लगा दी गई है।

आज राज्य से 33 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में, पुणे शहर से 19, मुंबई से 11 और सतारा, अहमदनगर और वसई (पालघर जिले में) आए हैं। जिसके बाद राज्य के कुल मामलों 787 हो गए हैं। मुंबई में 190 मामले रिकार्ड दर्ज किए गए हैं। पिंपरी-चिंचवाड़ में 19 , मुंबई में 11 , अहमदनगर, सतारा और वसई में एक-एक मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में राज्य में 200 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। अब तक संक्रमित कुल लोगों में 42 की मौत हो चुकी है।

राज्य में बढ़ सकता है लॉकडाउन

राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों कहा था कि राज्य के हालात को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद बढ़ सकता है।  क्योंकि देश में सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र के हैं। लिहाजा राज्य सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है। 
 

click me!