जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के एनकाउंटर में मार गिराये 3 आतंकी, एक जवान भी शहीद

By Team MyNation  |  First Published Aug 30, 2020, 10:13 AM IST

फिलहाल जानकारी के मुताबिक पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और वहीं आतंकियों की फायरिंग में जम्म-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को गोली लगी और वह शहीद हो गए।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं इस एनकाउंटर में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पर श्रीनगर के पांठा चौक पर फायरिंग की थी और भाग निकले थे। लेकिन इसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया।  इसी दौरान आतंकवादियों ने दोबोरा फायरिंग की और सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया।

फिलहाल जानकारी के मुताबिक पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और वहीं आतंकियों की फायरिंग में जम्म-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को गोली लगी और वह शहीद हो गए। सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली और इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों से समर्पण करने को कहा। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने फायरिंग की और इसमें तीन आतंकी मौके पर ही ढेर हो गए।

उधर राज्य के शोपियां जिले में शुक्रवार को ही सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। जबकि एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन आतंकियों में शकूर पार्रे जम्मू कश्मीर पुलिस का पूर्व जवान था और अल-बद्र आतंकी संगठन का जिला कमांडर था। जबकि एक अन्य आंतकी राज्य में एक पंच की हत्या में भी शामिल था। असल में सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि जिले के किलूरा इलाके में आतंकी मौजूद हैं और इसके बाद घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया था। लेकिन सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलियां चलायी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।

click me!