कोरोना का कहर: तीन हजार के करीब मरीजों की संख्या,, 68 पर मौत की संख्या

By Team MyNation  |  First Published Apr 4, 2020, 12:14 PM IST

 हालांकि देशभर में जो भी नए मामले आ रहे हैं वह तब्लीगी जमात के लोगों के कारण ही आ रहे हैं। जिनकी आबादी देशभर में फैली है और वह कोरोना वायरस को रोकने के बजाए फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। देश के कई कोनों से मेडिकल स्टॉफ और डाक्टरों ने उनके खिलाफ शिकायत की है वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। यूपी में तो सरकार ने इन  लोगों को एनएसए लगाने का फैसला किया है। क्योंकि ये लोग मेडिकल स्टॉफ से बदसलूकी कर रहे हैं।

नई दिल्ली।  कोरोना का कहर देशभर में तेजी से बढ़ रहा है।  पिछले 12 घंटे में कोरोनोवायरस के लगभग 601 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2902 तक पहुंची गई है। वहीं 68 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है। हालांकि देशभर में जो भी नए मामले आ रहे हैं वह तब्लीगी जमात के लोगों के कारण ही आ रहे हैं। जिनकी आबादी देशभर में फैली है और वह कोरोना वायरस को रोकने के बजाए फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

देश के कई कोनों से मेडिकल स्टॉफ और डाक्टरों ने उनके खिलाफ शिकायत की है वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। यूपी में तो सरकार ने इन  लोगों को एनएसए लगाने का फैसला किया है। क्योंकि ये लोग मेडिकल स्टॉफ से बदसलूकी कर रहे हैं।

देश में एक ही दिन में  601 कोरोनोवायरस के नए मामले सामने आए हैं। जिसके  बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,902 पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 2,650 सक्रिय मामले हैं जबकि 181 मरीज  ठीक हो गए औऱ  उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई हैं जबकि 68 की मौत हो गई। वहीं महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 490 तक पहुंच  गई हैं जबकि राज्य में 20 लोगों की मौत  कोरोना वायरस  के कारण हुई हैं वहीं 50 लोग ठीक हो गए हैं।

 महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मरीज हैं।  जिसने केरल को पीछे छोड़ दिया है जहां मरीजों की संख्या 411 तक पहुंच गया है। इसमें सबसे ज्यादा मामले तब्लीगी जमात के कारण हैं। केरल में भी 295 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि दिल्ली में कुल 386 दर्ज किए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है।  
 

click me!