दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले , ये हैं सबूत

By Team MyNationFirst Published Jul 11, 2020, 8:31 AM IST
Highlights

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों में पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक 2089 नए मामले सामने आए और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 109140 हो गए हैं। 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थोड़ा कम दिखा और सामने आए नए मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा हुआ। राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 2089 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 109140 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से राज्य में 33 सौ लोगों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों में पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक 2089 नए मामले सामने आए और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 109140 हो गए हैं। वहीं राज्य में इस दौरान 2468 मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 84,694 तक पहुंच गई है। जबकि गुरुवार को रिकार्ड 4027 मरीज राज्य में ठीक हुए थे।

वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 42 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य मृतकों की कुल संख्या 3300 पहुंच गयी। हालांकि दिल्ली में चिंता की बात ये है कि राज्य में हॉटस्पाट की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में हॉटस्पाट की संख्या बढ़कर 633 पर पहुंच गई। राज्य में 23 जून को एक ही दिन में 3947 सर्वाधिक मामले आए थे और 10 जुलाई को राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 2089 मामले सामने आए हैं।

वहीं देश में महाराष्ट्र अभी भी सर्वाधिक कोरोना प्रभावित है जबकि इसके बाद तमिलनाडु और इसके बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है।  वहीं दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मामल़ों की संख्या भी घटकर 21146 रह गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में अब तक कुल जांच का आंकड़ा 7,47,109 पहुंच गया जबकि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 22,961 लोगों की जांच की गई है। इसमें आरटीपीसीआर द्वारा 10129 जांच और रैपिड एंटीजेन जांच 12832 की गई है।  वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि राज्य में कुल कोरोना बेड्स 15,244 हैं जिसमें से 4613 पर मरीज हैं जबकि 10,631 खाली हैं। वहीं राज्य में 12,272 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

click me!