कोरोना का कहर: पीड़ितों की संख्या 850 पार, अब तक बीस लोगों की मौत

By Team MyNationFirst Published Mar 28, 2020, 12:00 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक अब देश में मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो विदेश ने नहीं लौटे बल्कि उनमें इन लोगों के जरिए वायरस का संक्रमण हुआ है। भारत में अभी तक इस वायरस से19 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राहत की बात ये है कि 66 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को ही दो और लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है।

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ने लगी है। क्योंकि भारत तीसरे स्टेज में है और अगर  मरीजों की संख्या यू हीं बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है। फिलहाल देशभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 873 हो चुकी है जबकि 19 मरीजो की मौत इस वायरस से हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक अब देश में मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो विदेश ने नहीं लौटे बल्कि उनमें इन लोगों के जरिए वायरस का संक्रमण हुआ है। भारत में अभी तक इस वायरस से19 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राहत की बात ये है कि 66 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को ही दो और लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है। अभी तक महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत इस वायरस के कारण हुई है।

वहीं इस वायरस का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखा जा रहा है औरर यहां कोरोना प्रभावितों की संख्या सबसे ज्यादा है।  शुक्रवार को केरल सबसे ज्यादा प्रभावित था। महाराष्ट्र के सांगली जिले में कोरोना वायरस के 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैऔर राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गयी है। राज्य में अभी तक महज एक ही दिन में 17 नए मामले आए हैं।

तीसरे चरण में बढ़ा खतरा

देश में कोरोना वायरस तीसरे चरण की तरफ बढ़ रहा है और इसके साथ मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं भारत सरकार ने इस महामारी से निपटने के  लिए तैयारी तेज कर दी है। इस बीमारी की भयावह को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 40 हज़ार वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया है। क्योंकि तीसरे चरण में ये बीमारी सबसे ज्यादा फैलती है। केन्द्र सरकार का कहना है कि जरूरत पड़ने पर और वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे।

click me!