नई दिल्ली। भारत में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,000 के पार पहुंच गई है और लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अभी तक देश में पुष्ट रोगियों की संख्या 11,439 है। जबकि अब तक कुल 377 मौतें कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,306 मरीज ठीक हो चुके हैं।
भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 11,000 पार हो गया है। वहीं अब तक कुल 377 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,306 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 38 मौतें और 1076 नए मामले सामने आए। वहीं भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9,756 है।
महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है। महाराष्ट्र में 2687 मामले कोरोनोवायरस के मिले हैं। अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, यहां पर 178 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है। कोरोना के प्रकोप के कारण मुंबई बुरी तरह से प्रभावित है और यहां पर ही कुल सकारात्मक मामले 1,800 तक पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां कोरोनोवायरस से 28 लोगों की मौत हुई है और संक्रमितों का आंकड़ा 1,500 से पार हो गया है।
इसके अलावा तमिलनाडु भी कोरोनोवायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है यहां पर कुल सकारात्मक मामले 1,173 हैं और अब तक 12 लोगों की मौत हुई है। जबकि 81 लोग वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था और कोरोनोवायरस प्रकोप के मद्देनजर 3 मई तक देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा की थी। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि हॉटस्पॉट और अन्य स्थानों पर 20 अप्रैल तक सख्त निगरानी की जाएगी और कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में सफल पाए जाने वाले स्थानों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है।