हरियाणा में पकड़ा गया पाकिस्तानी मूल का आईएसआई का जासूस

By Team MyNation  |  First Published Aug 28, 2019, 8:36 AM IST

जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ में अली मुर्तजा ने बताया कि वह इससे पहले भी भारत आ चुका है और यहां से एक सिम अपने साथ पाकिस्तान लेकर गया था और ये सिम उसने पाकिस्तानी आर्मी को दिया था। इस बार भी वह भारत आकर यहां जासूसी कर रहा है। उसके पास अंबाला का वीजा नहीं है। जबकि भारत आने का वीजा उसके पास है।

अंबाला। हरियाणा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने एक पाकिस्तानी मूल के आईएसआई के जासूस को अंबाला से गिरफ्तार किया है। उसके बाद अंबाला घूमने का वीजा नहीं था। इसके बावजूद वह अंबाला में आकर छावनी की रेकी कर रहा था।  पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और इसके बाद मजिस्ट्रेट ने पाकिस्तानी जासूस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हरियाणा की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को जानकारी मिली थी कि इस पाकिस्तानी मूल का जासूस अंबाला में है। जिसके बाद एजेंसी ने पाकिस्तानी मूल के आईएसआई के जासूस अली मुर्तजा को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और मजिस्ट्रेट ने अली मुर्तजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ में अली मुर्तजा ने बताया कि वह इससे पहले भी भारत आ चुका है और यहां से एक सिम अपने साथ पाकिस्तान लेकर गया था और ये सिम उसने पाकिस्तानी आर्मी को दिया था। इस बार भी वह भारत आकर यहां जासूसी कर रहा है। उसके पास अंबाला का वीजा नहीं है। जबकि भारत आने का वीजा उसके पास है।

लिहाजा वह यहां आकर पाकिस्तानी सेना के लिए छावनी और अन्य जगहों की रेकी कर रहा था।  असल में एजेंसी को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध शख्स रेलवे स्टेशन की ओर से सेना के क्षेत्र में घुसने की फिराक में हैं, जिसने काले रंग का लोअर और टी-शर्ट पहनी हुई है। इसी सूचना के आधार पर एजेंसी ने उनसे गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि अंबाला में सेना की छावनी है और ये काफी अहम मानी जाती है। यहां वायुसेना का एक फाइटर एयरबेस भी हैं। इसीलिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई यहां पर जासूसों के जरिए रेकी कराती है। पुलिस को आरोपी के पास से एक मोबाइल, कुछ सिम कार्ड और एक बैग मिला है। अली मुर्तजा असगर के दस्तावेजों ये पता चला कि वह पाकिस्तानी है और बिना वीजा के अंबाला आया है। 

click me!