जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

By Team MyNationFirst Published Jun 26, 2020, 4:02 PM IST
Highlights

फिलहाल सुरक्षा बलों का कहना है कि जल्द ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा।  आज सुबह ही सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके में एक एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया था। वहीं कल सुरक्षा बलों ने सोपोर में दो आतंकियों मार गिराया था।  

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ टीम पर हमला किया है और इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया है। इस आतंकी हमले में एक बच्चे की भी मौत हो गई है। हालांकि अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की टीम में अनंतनाग जिले बिजबेहरा पर हाईवे पर सुरक्षा के लिए तैनात थी और तभी आतंकियों ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान के शहीद होने के साथ ही एक बच्चे की भी मौत हुई है। 

सुरक्षा बलों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है और ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की खोज की जा रही है। फिलहाल सुरक्षा बलों का कहना है कि जल्द ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा।  आज सुबह ही सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके में एक एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया था। वहीं कल सुरक्षा बलों ने सोपोर में दो आतंकियों मार गिराया था।  जानकारी के मुताबिक राज्य में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में अब तक सुरक्षा बलों ने महज 19 दिनों में सुरक्षा बलों ने 35 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इस साल अभी तक सुरक्षा बलों ने 110 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें कई आतंकी गुटों के कमांडर भी शामिल हैं।

मारा गया है हिजबुल का  कमांडर जुगनू

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक त्राल में एनकांटर में हिजबुल का टॉप कमांडर कासिम शाह उर्फ जुगनू भी मारा गया है। जुगनू के साथ ही बासित अहमद पारे और हारिस मंजूर भट को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

click me!