mynation_hindi

बांदा में फिर दस्तक दे रही डकैतों की दहशत, किसान का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती

Published : Sep 09, 2019, 02:44 PM IST
बांदा में फिर दस्तक दे रही डकैतों की दहशत, किसान का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती

सार

पुलिस के मुताबिक डकैतों ने चित्रकूट जिले में एक किसान का अपरहण कर लिया है। बबली कोल गिरोह ने चित्रकूट के धारकुंडी थानाक्षेत्र के हरसेड गांव में धावा बोलकर किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण कर लिया। किसान के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस ने आसपास के कई जिलों की घेराबंदी की है। लेकिन अभी तक किसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। 

बांदा। डकैतों का नाम आते ही जेहन में खतरनाक चेहरा उभरकर आता है। कई सालों से शांत पड़े बुंदेलखंड में एक बार फिर डकैतों की दहशत ने दस्तक दी है। बांदा में बबली कोल गिरोह ने एक किसान का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के ऐवज में 50 लाख की फिरौती मांगी है। फिलहाल पुलिस चित्रकूट जिले के जंगलों और आसपास के जगलों की कांबिंग कर रही है। लेकिन अभी तक किसान का कोई पता नहीं है। 

पुलिस के मुताबिक डकैतों ने चित्रकूट जिले में एक किसान का अपरहण कर लिया है। बबली कोल गिरोह ने चित्रकूट के धारकुंडी थानाक्षेत्र के हरसेड गांव में धावा बोलकर किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण कर लिया। किसान के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस ने आसपास के कई जिलों की घेराबंदी की है।

लेकिन अभी तक किसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस चित्रकूट के इलाके के जंगलों में कॉम्बिंग कर रही है। पुलिस के मुताबिक किसान के परिजनों ने डकैत बबली कोल समेत आधा दर्जन अज्ञात डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बबली कोल पर उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से 5.50 लाख रुपये का इनाम रखा गया है और उसका बुंदेलखंड के कई जिलों में खौफ है। परिवारवालों का कहना है डकैत पुलिस की वर्दी में आए थे और उन्होंने खेतों में काम करने वाले कल्लू को पकड़ा और अवधेश के घर ले जाकर उससे आवाज लगवाई।

जिसके बाद अवधेश ने दरवाजा खोल दिया तो डकैतों ने अवधेश का अपहरण कर लिया। इसके बाद बबली कोल ने किसान के परिवार वालों से 50 लाख रुपये की फिरौती का रकम को तैयार रखने को कहा है और नहीं तो उसकी लाश ले जाने को कहा है।

डकैत अवधेश के हाथ-पैर बांध कर मारते हुए उसे जंगल की तरफ ले गए। फिलहाल पुलिस का कहना है कि कई जिलों में कांबिंग की जा रही है। लेकिन अभी तक किसान अवधेश का कोई पता नहीं चला है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण