mynation_hindi

दारुल उलूम का नया फरमान, चुनाव नतीजों के लिए दुआ मांगे मुस्लिम

Published : May 21, 2019, 03:43 PM IST
दारुल उलूम का नया फरमान, चुनाव नतीजों के लिए दुआ मांगे मुस्लिम

सार

उत्तर प्रदेश के देवबंद में स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम अकसर अपने फरमानों के लिए जाना जाता है। कभी महिलाओं के मेकअप तो कभी शादी बारात में मुस्लिमों के नाचने पर प्रतिबंध लगाने वाले दारूल उलूम ने चुनाव परिणाम से ठीक पहले दुआ मांगने का फरमान सुनाया है। आम तौर पर दालूम कई राजनैतिक दलों के खिलाफ वोट न करने का भी फरमान सुना चुका है।

सहारनपुर के देवबंद में स्थित दारुल उलूम आम तौर पर अपने फतवों और फरमानों के लिए जाना जाता है। इस बार भी उलूम ने अपनी इसी परंपरा को जारी रखते हुए 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम तक सामूहिक दुआओं का आयोजन करने का फरमान सुनाया है। दारुल ने रमजान के महिने में नमाज के बाद सभी मुस्लिमों से दुआ करने को कहा है।

उत्तर प्रदेश के देवबंद में स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम अकसर अपने फरमानों के लिए जाना जाता है। कभी महिलाओं के मेकअप तो कभी शादी बारात में मुस्लिमों के नाचने पर प्रतिबंध लगाने वाले दारूल उलूम ने चुनाव परिणाम से ठीक पहले दुआ मांगने का फरमान सुनाया है। आम तौर पर दालूम कई राजनैतिक दलों के खिलाफ वोट न करने का भी फरमान सुना चुका है।

दारुल उलूम के वरिष्ठ मुफ्ती महमूद हसन बुलंदशहरी ने सभी मुस्लिमों से देशहित में संसदीय चुनाव के लिए 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम के लिए दुआ मांगने का आदेश दिया है। अब मुफ्ती महमूद की यह अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि उनकी इस अपील की वहां के उलेमा भी समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी हुई अपील में मौलाना मुफ्ती महमूद हसन बुलंदशहरी ने कहा कि रमजान का मुबारक महीना चल रहा है और मुस्लिमों के सिर पर तरह-तरह के फितने और आजमाइशें मंडरा रही हैं। लिहाजा वह दुआ करें, जिससे अच्छे परिणाम आ सके।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित