mynation_hindi

डर के मारे कांप रहे हैं आजम खान: चुनाव परिणाम से पहले हो गई ऐसी हालत

Published : May 21, 2019, 03:11 PM IST
डर के मारे कांप रहे हैं आजम खान: चुनाव परिणाम से पहले हो गई ऐसी हालत

सार

यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान दहशत में हैं। यह बात उन्होंने खुद ही स्वीकार की है। एक्जिट पोल के नतीजों से ही उनकी यह हालत हो गई है तो असली चुनाव परिणाम के बाद आजम का क्या होगा?

रामपुर:  समाजवादी पार्टी के बड़े नेता माने जाने वाले आजम खान के दिल में दहशत घर कर गई है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इस राज पर से पर्दा उठा दिया है। 

आजम का कहना था कि ‘पूरे मुल्क में दहशत फैल गई है। यह जम्हूरियत के लिए इंतिहा खतरनाक अलामत है। इंतेहा अफसोसनजक है। एग्जिट पोल से जो दहशत फैली है, जो मायूसी और माहौल है, इससे हर शख्स परेशान है कि जाने क्या होने वाला है’। 

आजम ने आगे कहा कि ‘यह तूफान आने से पहले का सन्नाटा है। वह कौन सा तूफान आने वाला है जिसकी वजह से सन्नाटा पसर गया है। लोग क्यों मायूस हो गए हैं। लोग क्यों दहशतजदा हो गए, लोग क्यों डर गए हैं। इस एग्जिट पोल से ना जाने क्या होने वाला है। हर शख्स डरा हुआ है। पता नहीं क्या होने वाला है, यह बड़ी खतरनाक अलामत है’।

आजम खान को आज डर लग रहा है। लेकिन यह वही शख्स हैं जिन्होंने चुनाव के दौरान अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को खून के आंसू रुला दिया था। उन्होंने जयाप्रदा के ऊपर इतनी अशोभनीय टिप्पणी की थी, जो कि एक महिला के लिए बहुत शर्मनाक थी। 

आजम खान की बेतुकी बयानबाजियों की वजह से ही  चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर दो बार रोक लगा दी।  इसमें से एक रोक दो दिन के लिए थी, जो कि उनकी जयाप्रदा पर गलत टिप्पणी की वजह से थी। जबकि दूसरी बार रोक तीन दिन के लिए थी। यह रोक भी आपत्तिजनक टिप्पणियों की वजह से ही लगाई गई थी। 

अब चुनाव में इतनी बेबाक बयानबाजी करने वाले आजम खान इतने डर गए हैं कि वह सार्वजनिक रुप से इससे संबंधित बयान दे रहे हैं। 

दरअसल हर एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एनडीए को बहुमत की ओर बढ़ता हुआ दिखाया जा रहा  है। ऐसे में आजम खान को अपनी करतूतें याद आ रही हैं। उन्हें अंदेशा हो गया है कि वह रामपुर का चुनाव हार रहे हैं। 

ऐसे में आजम खान को यह डर सता रहा है कि उनकी गलत करतूतें कहीं उनके खिलाफ कार्रवाई का कारण न बन जाए। आजम खान की दहशत का मूल कारण उनके पुरानी करतूतें और गलत बयानबाजियां ही हैं। 

 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश