शहीद की मासूम बेटी ने बताया क्या सिखाती है सेना, वीडियो वायरल

Published : Feb 12, 2019, 05:58 PM IST
शहीद की मासूम बेटी ने बताया क्या सिखाती है सेना, वीडियो वायरल

सार

मेजर अक्षय गिरीश सेना की 51 इंजीनियर रेजीमेंट में थे। वह नगरोटा में 2016 में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे। दादी ने ट्वीट किया है मासूम नैना गिरीश का वीडियो। 

30 नवंबर 2016 को जम्‍मू कश्‍मीर के नगरोटा में हुए आतंकी हमले में मेजर अक्षय गिरीश शहीद हो गए थे। उस समय उनकी बेटी नैना सिर्फ तीन साल की थी। लेकिन मासूम नैना को आज भी याद है कि उसके पापा ने सेना को लेकर क्या सीख दी थी और जय हिंद करना सिखाया था। दरअसल शहीद मेजर अक्षय गिरीश की मां मेघना गिरीश ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट किया है। इसमें नैना अपनी मां संगीता को बता रही है कि उसके पापा ने उसे सेना के बारे में क्‍या बताया था। 

वीडियो में नैना कह रही है, 'आर्मी वो है जो हमें प्यार करना सिखाती है, आर्मी वो है जो दुश्मनों से लड़ती है, आर्मी वो है जो कभी नहीं डरती, आर्मी वो है जो सभी को जय हिंद कहती है।' जब मां संगीता नैना से पूछती हैं कि ये बातें तुम्हें किसने बताईं तो नैना ने कहा- 'मेरे पापा ने पुराने घर में ये बात बताई थी।' वीडियो के अंत में नैना 'जय हिंद' कहती हैं। यह वीडियो मेजर गिरीश की शहादत के एक साल बाद का है। हालांकि इसे 11 फरवरी, 2018 को ट्विटर पर डाला गया। 

मेजर अक्षय गिरीश सेना की 51 इंजीनियर रेजीमेंट में थे। हमले के समय उनकी पत्‍नी संगीता और उनकी बेटी नैना उन्हीं के साथ रहते थी। साल 2017 में पत्‍नी संगीता ने फेसबुक पर पोस्‍ट लिखी थी। इसमें उन्‍होंने बताया था कि पति के जाने के बाद से वह कैसे इस समय का सामना कर रही हैं। शहीद मेजर अक्षय गिरीश के पिता वायुसेना से बतौर विंग कमांडर होकर रिटायर हुए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

Artificial Intelligence पर सूरत में मंथन, इंडस्ट्री और शिक्षा जगत को जोड़ने वाला AI कॉन्क्लेव सफल
डिंडोली स्थित न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन