Delhi Child Trafficking Gang: 1 बच्चे की कीमत 5 लाख-CBI की छापेमारी में सनसनीखेज खुलासा

By Surya Prakash TripathiFirst Published Apr 6, 2024, 2:10 PM IST
Highlights

देश की राजधानी दिल्ली में बाल तस्करी का भांडाफोड़ हुआ है।  CBI ने बाल तस्करी के मामले में दिल्ली के कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान केशवपुरम स्थित एक घर से 2 नवजात शिशुओं को बचाया गया है। बाल तस्करी की इस तरह की घटना सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बाल तस्करी का भांडाफोड़ हुआ है।  CBI ने बाल तस्करी के मामले में दिल्ली के कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान केशवपुरम स्थित एक घर से 2 नवजात शिशुओं को बचाया गया है। बाल तस्करी की इस तरह की घटना सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। 

देर रात छापेमारी करके की गई गिरफ्तारी, पूछताछ जारी
CBI सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मौके से पकड़े गए लोगाों से इस रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। CBI ने  वार्ड ब्वाय समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ में पता चला कि बाल तस्करी करने वाला यह गिरोह अस्पतालो से नवजात शिशुओं की चोरी करता था। अब सीबीआई यह टटोल रही है कि क्या उनके गिरोह के तार अस्पतालों के और कौन-कौन से स्टाफ शामिल हैं। क्योकि बिना स्टाफ की मदद से किसी अस्पताल से बच्चों की चोरी करना मुश्किल घटना है। 

गिरफ्तार गिरोह में वार्ड ब्वाय से लेकर कई महिलाएं भी शामिल
नवजात शिशुओं को काले बाजार में वस्तुओं के रूप में खरीदा और बेचा जा रहा था। सीबीआई फिलहाल इसमें शामिल सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है, जिसमें बच्चों को बेचने वाली महिला और खुद खरीदने वाले दोनों शामिल हैं। इस ऑपरेशन का दायरा दिल्ली की सीमाओं से कहीं आगे तक फैला हुआ है। जिसमें CBI ने दिल्ली NCR में 7 से 8 बच्चों की तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अस्पताल का वार्ड बॉय और कई अन्य महिलाएं शामिल हैं।

4-5 लाख रुपए में करते थे सौदा 
CBI सूत्रों के मुताबिक पिछले महीने ही करीब 10 बच्चे बेचे गए हैं। CBI जांच अब कई राज्यों तक पहुंच गई है। कई प्रमुख अस्पताल गहन जांच के दायरे में आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक नवजात शिशुओं को 4 से 5 लाख रुपये तक की ऊंची रकम में बेचा जा रहा था। CBI ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार CBI ने इस मामले में सात से आठ बच्चों का रेस्क्यू किया है। हालांकि अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें...
West Bengal News: कोलकाता में NIA टीम पर जानलेवा हमला, वाहन में तोड़फोड़, इस वजह से भड़के लोग

click me!