Delhi News: AAP मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, पढ़े और क्या-क्या हुआ?

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 22, 2024, 11:56 AM IST
Highlights

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन और हंगामा शुरू हो गया है। इस दौरान दिल्ली में आईटीओ पर पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आप की दिल्ली मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया है।

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन और हंगामा शुरू हो गया है। इस दौरान दिल्ली में आईटीओ पर पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आप की दिल्ली मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया है। आम आदमी पार्टी एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।  

I have been detained by Delhi Police while peacefully protesting at ITO.

पहले यह लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे केस में अरेस्ट करते हैं, फिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को भी गिरफ़्तार किया जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो क्या है?

— Atishi (@AtishiAAP)

 

मंत्री आतिशी ने ये लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है?
आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने X पर लिखा कि 'पहले यह लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे केस में अरेस्ट करते हैं, फिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को भी गिरफ़्तार किया जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो क्या है?'

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तानाशाही
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि 'हम सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन्हें अपना आधिकारिक काम करने की भी अनुमति दी जानी चाहिए। केजरीवाल के परिवार को घर में नजरबंद कर दिया गया है।' उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की मां एक दिन पहले अस्पताल से आई हैं। उन्हें नजर बंद कर दिया गया है। उनके बेटे को नजर बंद कर  दिया गया है। केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव की वजह से आम आदमी पार्टी का दमन करने के लिए, कुचलने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। 

https://t.co/NT2Zj1B4PK

— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk)

 

'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी- नहीं चलेगी'
गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बस से ले जाए जा रहे थे, जिसमें वह कह रहे थे, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी। दिल्ली की नई शराब नीति घोटाले में इससे पहले ED ने आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय  सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अरविंद केजरीवाल को पहले से पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था। लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे थे। हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से मना कर दया। इसी के बीच ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें...
Delhi News: ED का समन दर समन...CM केजरीवाल की हर बार 'न', गिरफ्तारी के ये हैं 3 प्रमुख कारण

click me!