बाबा महाकाल के नाम से विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान आग लग गई। आग की लपटों से घिरकर पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। आरती के बाबा महाकाल संग होली खेली जा रही थी।
उज्जैन। बाबा महाकाल के नाम से विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान आग लग गई। आग की लपटों से घिरकर पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। आरती के बाबा महाकाल संग होली खेली जा रही थी। इसी दौरान अबीर गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़क उठी। जिससे वहां यह हादसा हो गया। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाबा महाकाल के साथ खेली जा रही थी अबीर गुलाल की होली
सोमवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हो रही थी। आरती के दौरान मंदिर के पुजारियों, सेवकों के अलावा श्रद्धालु भी शामिल थे। सभी लोग महाकाल बाबा के साथ होली खेल रहे थे। एक झुलसे सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया। गुलाल दीपक पर गिर गया। संभवतः गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग लग गई।
चांदी की दीवार में लगे फ्लैक्श की वजह से भड़की आग
रंग - गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे। इनमें भी आग फैल गई। कुछ लोगों ने फायर एक्यूपमेंट की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां 6 की हालत गंभीर बताते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया है।
जिला कलक्टर ने दिए जांच के आदेश
उज्जैन के जिला कलेक्टर नीरज सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि कोई भी गंभीर नहीं है। सभी स्टेबल हैं। मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक कमेटी इसकी जांच करेगी।
26 मार्च से बदल जाएगा आरती का समय
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 26 मार्च दिन मंगलवार से प्राचीन परंपरानुसार ज्योर्तिलिंग महाकाल बाबा की आरतियों के समय में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक परिवर्तन हो जाएगा। इसमें भस्म आरती, संध्या पूजन एवं शयन आरती निर्धारित समय पर होगी। मंगलवार 26 मार्च से आरती का समय निम्नवत होगा।
घटना के वक्त मंदिर में थे सीएम डा. मोहन यादव के बेटे
हादसे में समय मंदिर में हजारों लोग मौजूद थे, जो बाबा महाकाल के साथ होली खेल रहे थे। मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव भी हादसे के समय मंदिर में ही थे। बाबा महाकाल की कृपा रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आरतियों का समय बदला
ये भी पढ़ें.....
Breaking News: दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी आग, 100 फायर ब्रिगेड कर्मी 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटे