mynation_hindi

DELHI News: चिराग, दिल्ली में डबल मर्डर, क्रिमिनल पिता-पुत्र को पड़ोसियों ने चाकू से गोद डाला, सामने आई ये वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 11, 2024, 09:42 AM IST
DELHI News: चिराग, दिल्ली में डबल मर्डर, क्रिमिनल पिता-पुत्र को पड़ोसियों ने चाकू से गोद डाला, सामने आई ये वजह

सार

दक्षिणी दिल्ली के कुम्हार चौक निवासी जय भगवान का अपने पड़ोसियों से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक टकराव हो गया। जिसमें पड़ोसियों ने जय भगवान और उसके बेटे सौरभ पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जिसमें पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कुम्हार चौक में पड़ोसियों ने पिता -पुत्र की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचवाया। जहां डाक्टरों ने दोनों के मौत की पुष्टि की। उसके बाद उनकी लाश पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। यह डबल मर्डर मामुली विवाद के चक्कर में हुआ है।

बेटे ने दी पुलिस को घटना की सूचना
जानकारी के अनुसार मालवीय नगर थानांर्तगत कुम्हार चौक के पास, चिराग, दिल्ली निवासी जय भगवान (55) अपने सौरभ कुमार (26) और पत्नी के साथ रहता है। पुलिस के अनुसार 10 मार्च की रात करीब 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में डबल मर्डर की सूचना मिली थी। काल करने वाले ने बताया कि उसके पिता को किसी ने चाकू मार दिया है। सूचना के बाद डीसीपी साउथ अंकित चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

पड़ोसियों से हुआ विवाद, जमकर हुई चाकूबाजी
जहां पता चला कि दक्षिणी दिल्ली के कुम्हार चौक निवासी जय भगवान का अपने पड़ोसियों से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक टकराव हो गया। जिसमें पड़ोसियों ने जय भगवान और उसके बेटे सौरभ पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जिसमें पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
डीसीपी साउथ अंकित चौहान के मुताबिक पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार किए गए थे। उन दोनों के शरीर में कम से कम 20-20 घाव थे।

पुलिस ने 10 लोगों को लिया हिरासत में
पुलिस छानबीन में चता चला कि जयभगवान आपराधिक पृष्ठभूमि का था। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी, लूटपाट, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग समेत कई क्रिमिनल केस थानों में दर्ज हैं। वह इलाके का बड़ा गुंडा था। उसकी हरकतों से लोग परेशान थे।  सूचना के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूछताछ के लिए करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। असी मुल्जिमों की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें.....
Lakhimpur News: पुजारी ने जबान काट मां दुर्गा को कर दिया अर्पित, 34 वर्ष से हैं फलाहार पर, बेटे ने बताई सच्चाई

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे