हैवान मां: 10 साल की बेटी-13 साल के बेटे का प्रेमी से कराती थी रेप, विरोध पर पीटती थी चिमटे से

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 12, 2024, 07:55 AM ISTUpdated : Apr 12, 2024, 11:19 AM IST
हैवान मां: 10 साल की बेटी-13 साल के बेटे का प्रेमी से कराती थी रेप,  विरोध पर पीटती थी चिमटे से

सार

यूपी के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला एक अपराध सामने आया है। जिसमें मां ही अपने वहसी प्रेमी की इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपनी मासूम बेटी और बेटे के साथ ही दुष्कर्म कर रहा थी। विरोध करने पर वह अपने बच्चों को ही प्रताड़ित करती थी। पुलिस का दावा है कि वह अपनी 10 साल की बेटी को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलना चाहती थी।

नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला एक अपराध सामने आया है। जिसमें मां ही अपने वहसी प्रेमी की इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपनी मासूम बेटी और बेटे के साथ ही दुष्कर्म कर रहा थी। विरोध करने पर वह अपने बच्चों को ही प्रताड़ित करती थी। पुलिस का दावा है कि वह अपनी 10 साल की बेटी को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलना चाहती थी। ममता का गला घोट रही मां के दुर्व्यवहार से आहत बच्ची  ने 20 जनवरी को अपना घर छोड़ दिया था और सड़क पर लावारिस घूमते मिली थी। जिसे दिल्ली पुलिस ने बाल कल्याण समिति काे देखभाल का जिम्मा सौंप दिया था। जब बच्ची का मेडिकल कराया गया तो चौंकाने वाली घटना सामने आई। पता चला कि उसके साा रेप हुआ है। 

पिता की मौत के बाद वेश्यावृत्ति के धंधे में उतर गई थी बच्ची की मां
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि सके पिता की 4 साल पहले मौत हाे चुकी है। उसके बादसे वह अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी। पिछले साल उसकी मां उसे और उसके भाई को गाजियाबाद स्थित अपने घर ले गई थी। वहां पर एक व्यक्ति जो मां का खुद को मित्र बताता था, वह बच्ची का यौन शोषण करता था। उसके 13 साल के भाई से भी उसने दुष्कर्म किया। मां और उसके साथी की प्रताड़ना से तंग आकर भाई पहले ही घर छोड़कर चला गया। बच्ची को सबसे ज्यादा झटका तब लगा जब उसे पता चला कि पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां वेश्यावृत्ति करने लगी है। बड़े होने पर वह उसे भी उसी धंधे में धकेलना चाहती थी। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन ने मां और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बच्चे घर छोड़कर भागे
सहायक पुलिस आयुक्त (लोनी) भास्कर शर्मा ने बताया कि लड़की ने अपने बलात्कारी की पहचान दिल्ली निवासी राजू के रूप में की है। 20 जनवरी को लापता होने के बाद भी मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बच्ची ने बताया कि उसकी मां और राजू अपराध को छिपाने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मां बच्ची को  चिमटे से मारती थी। शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने जनवरी में और फिर 9 अप्रैल को लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। लड़की राजू से इतनी डरी हुई थी कि उसने शुरू में कहा था कि उसके सौतेले पिता ने उसके साथ बलात्कार किया था।

ये भी पढ़ें...
जूनियर Wife की तत्काल भर्ती, वेतन गाेपनीय-साफ्टवेयर इंजीनियर के लिंक्डइन पोस्ट पोस्ट ने चौकाया

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली