Cyber Crime: X पर प्रोडक्ट डिजाइनर का जॉब का ऑफर, Interview Link डाउनलोड करते ही लगा 2.50 लाख का चूना

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 3, 2024, 12:23 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सामने आया है। जिसके भुक्तभोगी ने प्रोडक्टर डिजाइनर की नौकरी के चक्कर में अपने 3000 डालर (2.50 लाख) रुपए गंवा दिए। अब भुक्तभोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना ये कड़वा अनुभव साझा किया है। जिसे अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

नई दिल्ली। अगर आपको एक अदद नौकरी की तलाश है और आप ऑनलाइन नौकरी खोज रहे हैं, तो रुक जाइए? साइबर क्रिमिनलों की दुनिया जितनी तेजी के साथ बढ़ रही है, उसके आगे सुरक्षा एजेंसियों के इंतजाम नाकाफी लग रहे हैं । नतीजा हर दिन कोई न कोई साइबर अटैक का शिकार हो रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सामने आया है। जिसके भुक्तभोगी ने प्रोडक्टर डिजाइनर की नौकरी के चक्कर में अपने 3000 डालर (2.50 लाख) रुपए गंवा दिए। 

नौकरी की तलाश में था नावेद
प्रोडक्ट डिजाइनर नावेद आलम ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताया कि वह एक प्रशिक्षित प्रोडक्ट डिजाइनर है। उसे एक ऑनलाइन नौकरी की तलाश थी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @crankybugatti ने @SocialSpectra नामक एक वेब3 संचार ऐप से संबंधित कंपनी में डिज़ाइनर के लिए उससे संपर्क किया। उन दोनों की बातचीत X से डिस्कॉर्ड तक चली गई। जहां उससे बुनियादी सवाल पूछे गए। नावेद को डिस्काॅर्ड पर चीजें वैध लगीं।

HR कॉल लिंक डाउनलोड करते ही खाते से निकल गए 3000 डॉलर
उससे बुनियादी डिजाइन के प्रश्न पूछे गए। वे उसके काम से प्रभावित भी दिखे। फिर HR कॉल की रिक्वेस्ट आई। जिसमें शामिल होने के लिए नावेद को एक लिंक शेयर किया गया। जिसे डाउनलोड करने के कुछ सेकेंड में ही उसके @फैंटम वॉलेट से 3000 डॉलर यानि ढाई लाख रुपए लुट गए। 



Recently, I fell victim to a scam on Twitter and lost $3000. Sharing my story to raise awareness and prevent others from going through the same ordeal.

— Naved Alam (@Navedux)

 

X पर साझा ठगी के अनुभव को 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका
नावेद ने साइबर क्रिमिनल के साथ हुई व्हाटसएप पर बातचीत का स्क्रीन शॉट X पर शेयर करते हुए चेतावनी दी है कि नौकरी समेत किसी भी पेशकश की प्रमाणिकता और वैधता जांचने परखने के बगैर कोई भी एप या लिंक डाउन लोड न करें। उनके इस स्क्रीन शॉट और सुझाव को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

कई यूजर्स ने बताया खुद के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की स्टोरी
नावेद के सुझाव पर एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के घोटाले का वह भी सामाना कर चुका है। अब क्रिप्टो करेंसी पर फिर से भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि जिस साइबर क्रिमिनल की हम बात कर रहे हैं, वह अभी भी मेरे डीएम में है। एक अन्य ने लिखा कि आपके लिए मुझे खेद है। मेरा भी सामना उससे हो चुका था। मेरे पीसी पर एप्लीकेशन क्रैश हो गया था। इसलिए HR कॉल में शामिल नहीं हो सका, जिसके चलते मैं बच गया।

ये भी पढ़ें......
Black Magic: केरल के कपल का फ्रेंड संग सुबनसिरी होटल में मला शव, चौंकाने वाली वजह आ रही सामने

 

click me!