छठ पर्व पर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

By Team MyNation  |  First Published Nov 13, 2018, 10:24 AM IST

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छठ के मौके पर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा और इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

नई दिल्ली— राजधानी दिल्ली में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लुभाने के लिए सभी दल प्रयासरत रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है वहीं यातायात पुलिस ने महापर्व के दिन विशेष प्रबंध और प्रतिबंधों को लेकर परामर्श जारी किया है।

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छठ के मौके पर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा और इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

दिल्ली सरकार की विभिन्न एजेंसियों का कहना है कि चार दिन के इस महापर्व के लिये करीब 1,000 जगहों पर घाट बनाए गए हैं। वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा के बीच पर्व की तैयारियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बीच कहा कि आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं जैसे उन खास स्थानों के बारे में बताया गया है जहां लोग डुबकी लगा सकते हैं। 

छठ के दौरान श्रद्धालु खासकर महिलाएं डूबते और फिर उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देती हैं। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड का प्रमुख पर्व है यद्यपि देश के दूसरे हिस्सों में बसे पूर्वांचली भी इसे धूमधाम से मनाते हैं।
 

click me!