हेराल्ड हाउस को खाली करना होगा एसोसिएटेड जर्नल्स को, दिल्ली हाईकोर्ट से भी मिला झटका

Published : Feb 28, 2019, 11:52 AM ISTUpdated : Feb 28, 2019, 12:51 PM IST
हेराल्ड हाउस को खाली करना होगा एसोसिएटेड जर्नल्स को, दिल्ली हाईकोर्ट से भी मिला झटका

सार

नेशनल हेराल्ड को संचालित करने वाले एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड अब बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित बिल्डिंग को खाली करना होगा।  दिल्ली हाईकोर्ट ने आज एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड को झटका देते हुए कहा कि इस बिल्डिंग को खाली करना होगा और कोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज कर दिया।

नेशनल हेराल्ड को संचालित करने वाले एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड अब बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित बिल्डिंग को खाली करना होगा।  दिल्ली हाईकोर्ट ने आज एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड को झटका देते हुए कहा कि इस बिल्डिंग को खाली करना होगा और कोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज कर दिया।

 हालांकि आज दिल्ली हाईकोर्ट ने ये नहीं बताया कि कि अब तक एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड को ये बिल्डिंग खाली करनी होगी। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड हाउस को खाली करने का आदेश दिया है वहीं हाईकोर्ट ने एसोसिएट जनरल लिमिटेड की अर्जी को भी खारिज कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वीके राव की खंडपीठ के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि नेशलन हेराल्ड का प्रकाशन एजेएल 2008 में बंद कर चुकी थी और कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई थी।

कंपनी ने लीज की शर्तों का उल्लंघन कर हेराल्ड हाउस को किराए पर दिया था। वहीं  कंपनी के शेयर यंग इंडियन कंपनी को ट्रांसफर कर दिए गए। केंद्र सरकार का तर्क था कि यह संपत्ति समाचार पत्र प्रकाशन और प्रिंटिंग के लिए एजेएल को दी गई थी, लेकिन उसने यह काम बंद कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ, एजेएल की ओर से अपील पर जिरह में वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्र सरकार की दलीलों को खारिज करते हुए कहा था कि कंपनी के शेयर ट्रांसफर होने का मतलब उसकी संपत्ति शेयरधारकों के नाम होना नहीं है। असल में एकल न्यायाधीश ने आईटीओ स्थित प्रेस एरिया में परिसर खाली करने के केंद्र के आदेश के खिलाफ दायर एजेएल की याचिका को 21 दिसंबर, 2018 को खारिज कर दिया था।

बेंच ने एजेएल को दो सप्ताह में आईटीओ परिसर खाली करने का आदेश देते हुए कहा था। लेकिन एजेएल ने सिंगल बेंच के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन बेंच ने कहा था कि एजेएल पर यंग इंडिया (वाईआई) ने कब्जा कर लिया जिसकी हिस्सेदारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के पास है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली