दिल्ली के 5 स्टार होटल के अंदर बसपा नेता के बेटे की गुंडागर्दी

Published : Oct 16, 2018, 11:55 AM IST
दिल्ली के 5 स्टार होटल के अंदर बसपा नेता के बेटे की गुंडागर्दी

सार

होटल मैनेजर की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की रात का है। आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

राजधानी दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात के बाहर पूर्व बसपा सांसद का बेटा गुलाबी रंग की पैंट पहन तमंचा लहराता हुआ दिख रहा है और वहां मौजूद कपल को धमका रहा है।

बंदूक लहराने वाला शख्स आशीष पांडे है, वह बहुजन समाज पार्टी पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है। आशीष खुद भी अकबरपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। आशीष पांडेय लखनऊ के गोमती नगर का रहने वाला है।  

होटल मैनेजर की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की रात का है। आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में शख्स होटल के गेट के बाहर ही एक अन्य कपल को धमका रहा है। वायरल वीडियो में बंदूकधारी शख्स से साथ एक लड़की भी है, जो वहां मौजूद कपल को लगातार गालियां दे रही हैं।

इस पूरी घटना के दौरान होटल के गार्ड सिर्फ वहां चुपचाप खड़े रहे। आशीष लगातार बंदूक लहराते हुए कपल को धमका ही रहा था कि इतने में एक अन्य व्यक्ति ने आकर बीच बचाव किया और समझा-बुझाकर उन्हें गाड़ी में बैठाया।

 

बताया जा रहा है कि आशीष जिसे धमका रहा है उसके साथ जो महिला है वह वॉशरूम में गई थी उसी समय आशीष नशे की हालत में लेडीज़ वॉशरूम में घुस गया था। जिसका उस लड़की और उसके साथी ने विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर आशीष ने उनको धमका रहा था। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली