mynation_hindi

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुआ नामांकन, भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक नहीं घोषित किए उम्मीदवारों के नाम

Published : Oct 16, 2018, 11:33 AM IST
छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुआ नामांकन, भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक नहीं घोषित किए उम्मीदवारों के नाम

सार

इस चरण में प्रदेश के 8 जिलों के 18 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन 23 अक्टूबर तक नामांकन किए जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहा है। लेकिन वहां पर चुनाव लड़ने वाली दो प्रमुख पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीद्वार की घोषणा नहीं की है। आज से प्रदेश की 18 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

इस चरण में प्रदेश के 8 जिलों के 18 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन 23 अक्टूबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। 26 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है और प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा।

18 विधानसभा सीटों के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रथम चरण में 4 हजार 336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

प्रथम चरण में बस्तर संभाग के सात जिलों के 12 विधानसभा सीटें और राजनांदगांव जिले के 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण