Delhi News: अब AAP के इस विधायक के घर पर ED ने की छापेमारी, दिल्ली सरकार के मंत्री ने बताई ये वजह

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 23, 2024, 10:34 AM IST

आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों पर ED की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। 23 मार्च को ED की टीम धन शोधन के मामले में आप गुजरात प्रभारी एवं दिल्ली से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर छापेमारी की है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों पर ED की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। 23 मार्च को ED की टीम धन शोधन के मामले में आप गुजरात प्रभारी एवं दिल्ली से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर छापेमारी की है। गुलाब सिंह यादव को 2016 में जबरन वसूली के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने का भी आरोप लगा था।

सीएम केजरीवाल की रिमांड मिलते ही एक्शन मोड में ED
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी को सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड मिलने के बाद ED एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को दिल्ली के मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके घूमनहेड़ा स्थित घर पर ED की टीम सुबह 3:30 बजे पहुंची। 4 घंटे तक जांच पड़ताल के बाद 7:30 बजे चली गई। उनके घर के बाहर अभी भी  पुलिस तैनात हैं। बताया जा रहा है उनके साथ ED के 2-3अधिकारी भी हैं, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। फिलहाल ईडी यह कार्रवाई किस मामले में कर रही है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है।

विधायक गुलाब सिंह पर टिकट बेचने का लगा था आरोप
एमएलए गुलाब सिंह यादव पर नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने का भी आरोप था। जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट भी की थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। 2022 में विधायक गोला ताजपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। जहां पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट हुई थी।

आप मंत्री ने कहा,'भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त'
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'दुनिया भर के लोगों को पता चल गया है कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। ये देश रूस की राह पर चल रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे, जहां विपक्ष को रोक दिया जाएगा। हमारे चार शीर्ष नेता झूठे मुकदमों में जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे।'

ये भी पढ़ें.....
Electoral Bonds: केंद्रीय मंत्री नितिन गठकरी ने Supreme Court के फैसले पर कही बड़ी बात, गिनाईं जरूरतें

click me!