mynation_hindi

दिल्ली पुलिस का बर्बर चेहरा हफ्ते भर में दूसरी बार फिर सामने आया

Published : Mar 16, 2019, 04:12 PM ISTUpdated : Mar 16, 2019, 04:15 PM IST
दिल्ली पुलिस का बर्बर चेहरा हफ्ते भर में दूसरी बार फिर सामने आया

सार

दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा द्वारा अपनी गाड़ी रोके जाने पर एक इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने के बाद एक दूसरी घटना सामने आई है, जिसमें दिल्ली पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के सरिता विहार में एक दुकानदार को बुरी तरह पीट रहे दिल्ली पुलिस के अफसरों का वीडियो वायरल हो रहा है। दुकानदार का आरोप है कि यह पुलिसवाले उससे पैसों की मांग कर रहे थे, जिसके न मिलने पर उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की।  

अब सोशल मीडिया पर दुकानदार की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारी का नाम है एसएचओ अजब सिंह है। जिनके साथ दो कांस्टेबल गए और दुकानदार किशन बिधुड़ी को घर से खींचकर निकाला और उसकी पिटाई कर दी।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि इस घटना की विभागीय जांच की जा रही है। तब तक के लिए आरोपी एसएचओ और कांस्टेबलों को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है। 

इससे पहले 10 मार्च को ट्रैफिक इंस्पेक्टर करमवीर की डीसीपी मधुर वर्मा के स्टाफ रोहित से झड़प हो गई थी। क्योंकि वह रांग साइड में अपनी एसयूवी लेकर चल रहा था। जिसकी वजह से भारी जाम लग गया था। 

डीसीपी मधुर वर्मा की बदतमीजीकी खबर पढ़िए यहां

इसके बाद मधुर वर्मा ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर्मवीर को थाने बुलाकर जमकर गालियां दी और पिटाई भी की। 
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित