देश-विदेश से घर बैठे बन सकते हैं अयोध्या दीपोत्सव का हिस्सा, खर्च करने होंगे 101 रुपये, कोरियर से प्रसाद

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Nov 10, 2023, 1:52 PM IST
Highlights

अयोध्या दीपोत्सव में इस बार 21 लाख दीये जलाकर पर्यटन विभाग विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। विभाग ने अयोध्या जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक नया प्रयास भी किया है। आप भी घर बैठे अयोध्या दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं। एप के माध्यम से आपको एक से लेकर 51 दीयों तक दान देना होगा।

लखनऊ। अयोध्या दीपोत्सव में इस बार 21 लाख दीये जलाकर पर्यटन विभाग विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। विभाग ने अयोध्या जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक नया प्रयास भी किया है। आप भी घर बैठे अयोध्या दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं। एप के माध्यम से आपको एक से लेकर 51 दीयों तक दान देना होगा। एक दीये के लिए 101 रुपए, 11 दीयों पर 251 रुपए, 21 दीयों का 501 रुपए और 51 दीये दान करने के लिए 1100 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

देश-विदेश से घर बैठे बुक कर सकेंगे दीये
 
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम का कहना है कि 'होली अयोध्या' (HOLY AYODHYA) एप के जरिए आम लोग घर बैठे अयोध्या दीपोत्सव में शामिल हो सकते हैं। एंड्रायड व एप्पल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इस एप को डाउनलोड कर एक या उससे अधिक दीये बुक किए जा सकते हैं। दीपोत्सव के बाद पर्यटन विभाग संबंधित व्यक्ति के पते पर दीया, प्रसाद व सरयू का जल बतौर प्रसाद भेजेगा। सहायता राशि देकर कोई भी अयोध्या के घाट पर दीये जलवा सकता है। अपने, परिजनों या किसी के भी नाम से दीये बुक करा सकते हैं। आवेदनों को जिला प्रशासन देखेगा। उसी अनुसार दीये जलवाने की व्यवस्था करेगा। विदेशों में रह रहे लोगों के लिए दीपोत्सव से जुड़ने का यह सरल रास्ता है।

इन चार पैकेज पर होंगे दीपदान

दीप प्रज्ज्वलन के लिए 101 से 1100 रुपए तक के चार पैकेज रखे गए हैं। 101 रुपए में एक दीप प्रज्वलित होगा। जिसका प्रमाण डिजिटली श्रद्धालु को भेजा जाएगा। 251 रुपये के दूसरे पैकेज में 11 दीप जलेंगे। बाद में जले हुए दीपों के साथ रामजन्मभूमि का प्रसाद कोरियर से भेजा जाएगा। 501 रुपए के तीसरे पैकेज में 21 दीप जलाए जाएंगे। संबंधित श्रद्धालु को दीपों के साथ प्रसाद, रामनामी गमछा, सरयु का जल कोरियर से भेजा जाएगा। चौथे पैकेज में 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर 51 दीप प्रज्ज्वलित करा सकेंगे। संबंधित श्रद्धालु को दीपों के अतिरिक्त रामलला का प्रसाद, रामनामी गमछा, सरयू जल के साथ राममंदिर का मॉडल कोरियर के जरिए भेजा जाएगा।

ये भी पढें-सीएम योगी को दीपावली पर ​मिला ऐसा गिफ्ट कि...बोलें-आह्लादित है मन, धन्य हो गया जीवन, जानें पूरा माजरा

click me!