mynation_hindi

दर्द से तड़पती रही मरीज, डॉक्टर ने किया देखने से इनकार

Published : Jul 18, 2019, 06:00 PM IST
दर्द से तड़पती रही मरीज, डॉक्टर ने किया देखने से इनकार

सार

किसी डॉक्टर के सामने उसका मरीज तड़पता रहे तो वह देख नहीं सकता। लेकिन हरदोई में एक डॉक्टर ने यह मानवीय सीमा तोड़ दी। उसकी मरीज उसके सामने तड़पती रही लेकिन उसने उसे देखने से इनकार कर दिया। मरीज ने डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया।   

हरदोई. यूं तो चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन यह भगवान ही जब संवेदनहीन बन जाए तब क्या कहा जाए, हरदोई में इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है। दरअसल वीडियो में एक युवती दर्द से तड़पती बिलखती नजर आ रही है, महिला अस्पताल का यह वीडियो है, जिसमें डॉक्टर के सामने खड़ी युवती तड़प रही है, बिलख रही है, लेकिन डॉक्टर के ऊपर जैसे जूं भी नहीं रेंग रही, दर्द से तड़पती पेशेंट डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप भी लगा रही है, लेकिन डॉक्टर हैं कि संवेदनहीनता पर उतारू है, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम हरदोई ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, निकिता यादव नाम की मरीज इलाज के लिए महिला अस्पताल में आई थी। वह दर्द से कराह रही थी। इलाज में देरी होने पर मरीज ने हंगामा किया। महिला डॉक्टर निशी रावत के साथ बदसलूकी की और सरकारी रजिस्टर को भी फाड़ दिया। वायरल वीडियो में मरीज निकिता यादव दर्द से कराहते हुए डॉक्टर से इलाज की मांग कर रही है। लेकिन डॉक्टर ने उसे देखा तक नहीं। पीड़ित निकिता यादव ने डीएम के समक्ष प्रस्तुत होकर कार्रवाई की मांग की है। 

वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जब जांच के आदेश दिए तो देर रात में एक टीम महिला अस्पताल में जांच करने पहुंची। डीएम ने इलाज न करने वाली डॉक्टर निशी रावत के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने का आदेश दिया है। बरहाल अब इस मामले की जांच जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं, लेकिन इन डॉक्टर पर क्या कार्यवाही होती है या फिर पुराने मामलों की तरह फिर से चिकित्सक स्ट्राइक का दबाव बनाकर इस कार्यवाही से बच जाते हैं यह जरूर देखने वाली बात होगी।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित