हाफिज सईद की गिरफ्तारी से खुश हुए ट्रंप

By Team MyNation  |  First Published Jul 18, 2019, 8:11 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद की पाकिस्तान में गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि मुंबई हमले के इस मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी बड़ी सफलता है। 

नई दिल्ली: हाफिज़ सईद की गिरफ्तारी पर ट्रंप ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की। ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- 'दस साल की तलाश के बाद पाकिस्तान में मुंबई आतंकवादी हमलों के तथाकथित 'मास्टरमाइंड' को गिरफ्तार किया गया है। उसे खोजने के लिए पिछले दो वर्षों में बड़ा दबाव डाला गया है।'

After a ten year search, the so-called “mastermind” of the Mumbai Terror attacks has been arrested in Pakistan. Great pressure has been exerted over the last two years to find him!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump)

पाकिस्तानी मीडिया ने खबर छापी है कि जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को पंजाब के लाहौर से गुजरावाला जाते वक्त पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। टेरर फंडिंग के मामले में पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने उसे लाहौर से गुजरावाले के रास्ते में गिरफ्तार किया।  हालांकि दो दिन पहले इसी से जुड़े एक मामले में उसे 3 अगस्त तक जमानत मिली थी। 

वैश्विक आतंकवादी है हाफिज सईद

हाफिज सईद को अमेरिका ने दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में डाल रखा है। साल 2012 में ही अमेरिका ने उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर के भारी भरकम ईनाम का ऐलान किया था।  लेकिन वही हाफिज सईद अभी तक पाकिस्तान में खुलेआम घूमता हुआ दिखाई देता था। जबकि उसे संयुक्त राष्ट्र ने भी ग्लोबल टेररिस्ट(वैश्विक आतंकवादी) घोषित कर रखा है। 
हाल ही में पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालत ने सईद को मदरसे के लिए दी गई जमीन के अवैध इस्तेमाल के मामले में 3 अगस्त तक की अग्रिम जमानत दे दी थी। 

क्यों हुई हाफिज सईद की गिरफ्तारी

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बदहाल हो गई है। भारत की तरफ से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध और अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बर्बादी की कगार पर पहुंचती जा रही है। 
इसीलिए आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान दुनिया को भ्रम में रखने के लिए भी यह कार्रवाई कर रहा है। दरअसल, पाकिस्तान को फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से ब्लैक लिस्ट होने का डर सता रहा है। जहां पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने या नहीं देने पर चर्चा चल रही है। एफएटीएफ ने अपनी जांच में पाया कि पाकिस्तान में आतंकियों को अपनी हरकतों के लिए पूरी छूट मिली हुई है। जिसके बाद पाकिस्तान अपने यहां मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो गया है।

सईद के खिलाफ हैं कई मामले
सीटीडी के एक अधिकारी ने बताया कि हाफिज सईद को आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि सईद के खिलाफ चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी। हाफिज के खिलाफ फिलहाल आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। 
हालांकि सच यह भी है कि हाफिज सईद को जब भी उसे गिरफ्तार किया गया तो उसके खिलाफ वहां हल्के मामले बनाए गए और फिर रिहा कर दिया गया। 

click me!