mynation_hindi

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रोन से हमला, कोलंबिया पर लगाया आरोप

 
Published : Aug 05, 2018, 11:21 AM IST
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रोन से हमला, कोलंबिया पर लगाया आरोप

सार

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक ड्रोन हमले में बाल-बाल बच गए इस हमले में सात जवानों के घायल होने की सूचना है। लाइव टीवी पर स्पीच के दौरान निकोलस के नजदीक विस्फोटक सामग्री से भरे कुछ ड्रोन गिरे थे। हमले के बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई। वहीं, घटनास्थल पर आग लगने के कारण दमकलकर्मियों को बुलाना पड़ा। 

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक ड्रोन हमले में बाल-बाल बच गए इस हमले में सात जवानों के घायल होने की सूचना है। लाइव टीवी पर स्पीच के दौरान निकोलस के नजदीक विस्फोटक सामग्री से भरे कुछ ड्रोन गिरे थे। हमले के बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई। वहीं, घटनास्थल पर आग लगने के कारण दमकलकर्मियों को बुलाना पड़ा। 

हमले के बाद मादुरो ने कहा, 'यह हमला मुझे मारने के लिए किया गया था, उन्होंने आज मुझे मारने की कोशिश की।' मादुरो ने पड़ोसी कोलंबिया और अमेरिका में मौजूद कुछ फाइनैंसरों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ कोलंबिया ने हमले के पीछे अपनी भूमिका से साफ इनकार कर दिया है। 

वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने बताया, 'मादुरो को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया गया। हमला उस वक्त हुआ जब मादुरो राजधानी कराकस में सैंकड़ो सिपाहियों को संबोधित कर रहे थे। हालांकि राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।'

हालंकि कुछ अधिकारियों ने इसके पीछे वेनेजुएला के विपक्षी पार्टी का हाथ होने की आशंका जताई है। बीते मई में ही वेनेजुएला में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें निकोलस मादुरो ने जीत हासिल की थी। हालांकि मादुरो पर चुनाव में धांधली करने का भी आरोप लगाया था।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे