सीबीआई के एंट्री पर लगाया बैन तो सीएम गहलोत के बड़े भाई के घर डाला ईडी ने छापा

By Team MyNationFirst Published Jul 22, 2020, 12:39 PM IST
Highlights

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है और और इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर छापा मारा कर राज्य के सियासी तापमान को और ज्यादा बढ़ा दिया है। पिछले दिनों ही ईडी की टीम ने गहलोत के बेटे के बिजनेस पार्टनर के कई ठिकानों पर छापे मारे थे।

जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी हलचल के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह जोधपुर में गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर छापा मारा है। छापे के दौरान ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर गहलोत के भाई के घर पहुंची थी।  ईडी की टीम वहां से कई दस्तावेजों की जांच की। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण वहां पर ईडी की टीम के साथ सुरक्षाकर्मियों का बड़ा जमावड़ा था।मामला होने के कारण वहां पर ईडी की टीम के साथ सुरक्षाकर्मियों का बड़ा जमावड़ा था।

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है और और इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर छापा मारा कर राज्य के सियासी तापमान को और ज्यादा बढ़ा दिया है। पिछले दिनों ही इनकम टैक्स विभाग की टीम ने गहलोत के बेटे के बिजनेस पार्टनर के कई ठिकानों पर छापे मारे थे। ये छापे उसी दिन मारे गए थे जिस दिन राज्य के बागी कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने राज्य की गहलोत सरकार से अपना समर्थन लिया था। आज ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान पीपीई किट पहनी थी। हालांकि पिछले कई दिनों से ईडी की टीम छापेमारी के दौरान पीपीई किट का इस्तेमाल कर रही हैं।

ईडी की टीम ने वहां से कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। जानकारी के मुताबिक टीम सुबह अग्रसेन गहलोत के मंडोर थाने के पीछे नौ मील स्थित घर पर पहुंची थी। वहीं इससे पहले भी ईडी ने प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेताओं के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापे मारे थे। वहीं बताया जा रहा है कि गहलोत के भाई के घर में छापेमारी की यह कार्रवाई फर्टिलाइजर स्कैम मामले में की जा रही है। वहीं इसके साथ ही गुजरात, पश्चिम बंगाल और मुम्बई में भी ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की टीम गहलोत के करीबी और कांग्रेस के कद्दावर नेता बद्रीराम जाखड़ के निवास पर भी पहुंची थी।

इनकम टैक्स भी कर चुकी हैं करीबियों पर छापेमारी

ईडी से पहले 13 जुलाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के करीबी एक आभूषण कंपनी के जयपुर सहित चार शहरों में मौजूद ठिकानों पर छापेमारी कर चुकीहै। इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली, जयपुर और मुंबई में ओम कोठारी समूह पर छापेमारी की थी। सुनील कोठारी, डीपी कोठारी और विकास कोठारी की कंपनी एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध है। वहीं विभाग ने जयपुर में राजीव अरोड़ा के आम्रपाली कार्यालय पर भी छापेमार की थी। राजीव अरोड़ा राज्य कांग्रेस कार्यालय के सदस्य हैं।

click me!