यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर हुई पूछताछ

By Gopal K  |  First Published Feb 20, 2019, 1:47 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर से पूछताछ हुई। उनसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने नई दिल्ली स्थित जामनगर हाउस में पूछताछ की। वाड्रा से अगली पूछताछ  शुक्रवार यानी परसो सुबह होगी।  

 रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की आज की पूछताछ खत्म हो गई है। उनसे साढ़े तीन घंटे पूछताछ के बाद जाने के लिए कहा गया। क्योंकि वाड्रा ने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। 

 रॉबर्ट को अब  शुक्रवार यानी परसों सुबह 10:30 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

उन्हें कल यानी मंगलवार को भी ईडी के अधिकारियों ने तलब किया था। लेकिन उनके वकील ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह आज पेश नहीं हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें--कल पूछताछ से पहले वाड्रा की तबीयत हो गई थी खराब

फिलहाल वाड्रा से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उनसे लंदन की बेनामी संपत्तियों के मामले में पूछताछ की जा रही है। 

रॉबर्ट वाड्रा के उपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उनसे आर्म्स डीलर संजय भंडारी के साथ कारोबारी रिश्ते और उससे मिले मुनाफे के मुद्दे पर भी पूछताछ की जा रही है। 

हालांकि ईडी फिलहाल वाड्रा को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। क्योंकि उन्हें अदालत की तरफ से 2 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली हुई है। 

लेकिन अदालत ने वाड्रा से यह स्पष्ट कह दिया है कि जब भी प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ करना चाहे उन्हें पेश होना पड़ेगा। जिसके बाद रॉबर्ट वाड्रा और उनके वकील ने भी अदालत को आश्वासन दिया कि वह ईडी अधिकारियों से चल रही पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे। 

माय नेशन ने कल खबर दिखाई थी कि कैसे वाड्रा ने दलाली में मिले पैसों को अलग अलग रुट से ले जाकर लंदन में संपत्ति खरीदी थी। 
पूरी खबर यहां पढ़ें- कैसे दलाली के पैसों ने वाड्रा ने लंदन में खरीदी संपत्ति, माय नेशन एक्सक्लूसिव

click me!