mynation_hindi

शिव मंदिर जहां रोज जल चढ़ाते हैं मुस्लिम

Shashank Shekhar |  
Published : Apr 18, 2019, 06:55 PM IST
शिव मंदिर जहां रोज जल चढ़ाते हैं मुस्लिम

सार

अलीगढ़ के मिर्जापुर गांव में बाबू खान ने शिव मंदिर का निर्माण करवाया है। उनके मुताबिक, वह पांच बार नमाज पढ़ते हैं लेकिन शिवलिंग पर भी जल चढ़ाना उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा है। 

चुनावी मौसम में जहां नेता सियासी फायदा लेने के लिए सांप्रदायिक बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे वहीं संवेदनशील कहने जाने वाले अलीगढ़ का एक गांव सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है। अलीगढ़ शहर से आठ किलोमीटर दूर है मिर्जापुर। अलीगढ़ में सांप्रयादिक माहौल बिगड़ने की खबरें आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इनका असर मिर्जापुर गांव तक नहीं पहुंच पाता। 

इस गांव के मुसलमानों ने यहां एक शिव मंदिर बना रखा है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस मंदिर की देखरेख करते हैं, बल्कि रोज होने वाली आरती में भी शामिल होते हैं। जुलाई 2013 में बने इस मंदिर का पूरा रखरखाव मुस्लिम करते हैं। 

"

‘माय नेशन’ ने इस मंदिर को बनवाने वाले बाबू खान से बात की। वह गांव की प्रधान शमा परवीन के पति हैं। उन्होंने ही यहां दूसरे समुदाय के लोगों के लिए सीडीएफ पुलिस पोस्ट के पास मंदिर का निर्माण करवाया है। 

बाबू खान के मुताबिक, वह यहां रहने वाले दूसरे मुस्लिमों के साथ मिलकर मंदिर के आसपास साफ-सफाई करते हैं। सफेल टाइल्स लगे इस मंदिर के निर्माण में 2.5 लाख रुपये खर्च हुए। बाबू खान ने बताया, इस मंदिर को हिंदू-मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को बचाए रखने के लिए बनाया गया है। हम सबने एक ही तरह जन्म लिया है। कोई अंतर नहीं है।

यह इलाका मुस्लिम बहुल है लेकिन हमने हिंदू भाइयों के लिए मंदिर का निर्माण करवाया। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि मंदिर हर समय साफ-सुथरा रहे। वहां सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी हों। हर त्यौहार के दौरान हम खास व्यवस्थाएं करते हैं। बाबू खान ने बताया कि वह पांच बार नमाज पढ़ते हैं लेकिन शिवलिंग पर भी जल चढ़ाना उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा है। 
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित