दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में डोर टू डोर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह तकरीबन 9:00 बजे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी मूल के आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को अब भी घेर रखा है।
आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी।
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना थी। सुरक्षा बलों ने इलाके में डोर टू डोर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह तकरीबन 9:00 बजे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। आतंकियों को पहले सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों द्वारा फायरिंग करने के बाद इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया। मारे गए आतंकी की पहचान अदनान के रूप में हुई है। पाकिस्तान का रहने वाला अदनान जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था। वह कश्मीर में काफी समय से सक्रिय था। उन्होंने बताया कि सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दर गनई गुंड इलाके में रविवार सुबह ऑपरेशन शुरू किया था।
मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी की छिटपुट घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में तैनात कर दी गई है। पुलवामा में शनिवार शाम से ही हिजबुल मुजाहिदीन के धमकी भरे पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से इंटरनेट सर्विसेज बंद कर दी गई है।