हालांकि प्रदीप शर्मा की काफी पहले से ही राजनीति में उतरने की चर्चा थी। लेकिन वह अभी खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं। माना जा रहा है कि राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदीप शर्मा अपना राजनैतिक कैरियर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए उनकी भाजपा के नेताओं से भी बातचीत हो चुकी है। लिहाजा उन्होंने चार जुलाई को ही राज्य के डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
अभी तक करीब 100 से ज्यादा अंडरवर्ल्ड गुर्गों और अपराधियों एनकाउंटर में मार चुके मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा अब राजनीति में अपने बयानों से अपने विरोधियों का एनकाउंटर करेंगे। प्रदीप शर्मा ने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और वह महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
हालांकि प्रदीप शर्मा की काफी पहले से ही राजनीति में उतरने की चर्चा थी। लेकिन वह अभी खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं। माना जा रहा है कि राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदीप शर्मा अपना राजनैतिक कैरियर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए उनकी भाजपा के नेताओं से भी बातचीत हो चुकी है।
लिहाजा उन्होंने चार जुलाई को ही राज्य के डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा से टिकट मिलना तय माना जा है। भाजपा उन्हें अंधेरी, साकीनाका और नालासोपारा में से किसी एक सीट पर टिकट दे सकती है।
हालांकि प्रदीप शर्मा काफी विवादित भी रहे हैं। उन्हें कई बार निलंबित किया जा चुका है। लेकिन इन सब के बावजूद मुंबई में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले आयी नाना पाटेकर अभिनीत हिट फिल्म 'अब तक 56' का मुख्य किरदार प्रदीप शर्मा पर ही आधारित है। वह वर्तमान में फिलहाल ठाणे क्राइम ब्रांच में तैनात थे।
दाऊद के गिरोह को पहुंचाया नुकसान
प्रदीप शर्मा अब तक 113 एनकाउंटर कर चुके हैं। जिसमें से ज्यादा अपराधी दाऊद गिरोह के बताए जाते हैं। हालांकि अकसर शर्मा पर भी अपराधियों से सांठगांठ के आरोप लगे हैं। परन्तु कई बार निलंबित होने के बाद फिर से पुलिस की सेवा में बहाल हुए। प्रदीप शर्मा ने पिछले साल ठाणे क्राइम ब्रांच में रहते हुए दाऊद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था और कल ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने इकबाल के बेटे रिजवान को भी गिरफ्तार किया है।