अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, केरन सेक्टर में एलओसी पर भी चल रहा ऑपरेशन

By Team Mynation  |  First Published Jul 25, 2018, 10:09 AM IST

मारे गए दोनों आतंकी लश्कर के बताए जा रहे हैं। अफवाहों को रोकने के लिए अनंतनाग में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। श्रीनगर से बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है।

जम्मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के लाल चौक में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। सेना की 10 पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो को ऑपरेशन में लगाया गया था। बहरहाल, एसओजी और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। यहां कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकी एक घर में छिपे हुए थे। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी सुरक्षा बलों की ओर से यह पुष्टि नहीं हुई है कि आतंकी किस संगठन से जुड़े थे। 

from : Two terrorists have been gunned down in the encounter which started in Anantnag this morning. The encounter has concluded, combing operation is underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/CR9G2Lzm6M

— ANI (@ANI)

सुरक्षा अधिकारियों ने 'माय नेशन' को बताया, 'अनंतनाग के लाल चौक पर दो से तीन आतंकियों की घेराबंदी की गई थी। एहतियात के तौर पर अनंतनाग में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। ताकि किसी भी तरह की अफवाह को फैलने और स्थानीय लोगों को मुठभेड़ स्थल तक पहुंचने से रोका जा सके। श्रीनगर से बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है।'

"

सेना, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल (एसओजी) की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने के तुरंत बाद स्पेशल फोर्स के कमांडो को ऑपरेशन में लगाया गया। इस बीच, मुठभेड़ में घायल होने के बाद एक कांस्टेबल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात खबर मिली थी कि अनंतनाग में लालचौक के पास कोतवाल गली में लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकी किसी स्थानीय आतंकी से मिलने पहुंचे हैं। इसके बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल (एसओजी के जवानों ने इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) शुरू किया। सुबह करीब चार बजे आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद  सेना ने भी आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया।

उधर, केरन सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से सेना की मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों तरफ से अब भी गोलीबारी जारी है। (श्रीनगर से रोहित गोजा की रिपोर्ट)

click me!