mynation_hindi

बस इस खबर से समझें कर्नाटक में सियासी घमासान की अपडेट

Published : Jul 12, 2019, 09:35 AM IST
बस इस खबर से समझें कर्नाटक में सियासी घमासान की अपडेट

सार

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। राज्य सरकार ने विधानसभा के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी है। मानसून सत्र के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी की है। 

कर्नाटक में चले आ रहे सियासी संकट के बीच आज सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष दस विधायकों के इस्तीफे के फैसले पर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। आज से राज्य के विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। जिसके हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। वहीं आज विधानसभा अध्यक्ष आज जेडीएस के बागी विधायकों से भी मिलेंगे।

फिलहाल कर्नाटक में चली आ रही राजनैतिक लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है। लिहाजा आज इस मामले में कोर्ट कर्नाटक में जारी संकट पर सुनवाई करेगा। क्योंकि कल ही सुप्रीम कोर् के आदेश के बाद 16 बागी विधायक विधानसभा के अध्यक्ष के समक्ष पेश हुए और नए सिरे अपने इस्तीफे सौंपे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट दस विधायकों की याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

इन्हीं विधायकों के इस्तीफे की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी है। कल ही विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार बताया कि जिन बागी विधायकों के इस्तीफे पहले सही प्रारूप में नहीं थे, अब उन्होंने सही प्रारूप में अपने इस्तीफे दे दिया है।

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि वह ये भी देखेंगे की विधायकों ने जो इस्तीफे दिए है वह स्वेच्छा से दिए गए हैं और प्रामाणिक हैं। इसके बाद ही वह इस मामले न्यायोचित फैसला लेंगे। उधर 14 बागी विधायक बेंगलुरु में विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा देकर शाम को मुंबई लौट गए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के डीजीपी को विधायकों को समुचित सुरक्षा देने का आदेश दिया था। 

विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार 

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। राज्य सरकार ने विधानसभा के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी है।

कांग्रेस और जेडीएस ने जारी व्हिप

मानसून सत्र के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी की है। दोनों दलों ने कहा कि अगर वह विधानसभा में नहीं आते हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि इसी बीच सबकी नजर विधानसभा अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट पर लगी है। वहीं आज विधानसभा अध्ययक्ष जेडीएस के तीन बागी विधायकों से भी मिलेंगे । 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित