कल्बे जव्वाद का अहमद पटेल पर आरोप, शिया कार्यकर्ताओं को दी जा रही जान से मारने की धमकी

Siddhartha Rai |  
Published : Mar 29, 2019, 03:19 PM ISTUpdated : Mar 29, 2019, 03:23 PM IST
कल्बे जव्वाद का अहमद पटेल पर आरोप,  शिया कार्यकर्ताओं को दी जा रही जान से मारने की धमकी

सार

मौलाना कल्बे जव्वाद ने केंद्र सरकार से भू-माफियों से शिया संस्था और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। दिल्ली में कर्बला जोर बाग में जमीन पर कब्जे के मामले में चल रहा है विवाद।

शीर्ष शिया नेता कल्बे जव्वाद ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कर्बला जोर बाग में जमीन पर कब्जा रोकने वाले कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी है।

दिल्ली के जोर बाग इलाके में 2.5 एकड़ जमीन पर कब्जे की कोशिशों को रोकने की कवायद में लगे एक शिया कार्यकर्ता की सोमवार दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद शिया नेता मौलाना कल्बे जव्वाद ने केंद्र सरकार से भू-माफियों से शिया संस्था की सुरक्षा की मांग की है। मौलाना जव्वाद ने दावा किया है कि इस क्षेत्र में भू-माफियाओं को कांग्रेस नेता अहमद पटेल का संरक्षण प्राप्त है। मौलाना जव्वाद ने शिया संस्था के सदस्यों को पुलिस सुरक्षा देने की अपील की है।

‘माय नेशन’ ने बुधवार को पहली बार रिपोर्ट की थी कि कांग्रेस नेता कर्बला जोर बाग में 215 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और इसके चलते कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। ‘माय नेशन’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में मौलाना जव्वाद ने कहा है कि हाल ही में उन्होंने वक्फ की जमीन को बचाने के लिए एक बड़ी कॉन्फ्रेंस की थी, जिसके बाद शब्बीर जैदी की हत्या कर दी गई थी।

मौलाना जव्वाद ने बताया कि कर्बला की जमीन को बचाने की मुहिम में जैदी की अहम भूमिका थी। वह अहमद पटेल के संरक्षण में काम कर रहे भू-माफियाओं से वक्फ की जमीन बचाने में लगे हुए थे। जव्वाद ने दावा किया कि जैदी की हत्या के बाद अंजुम-ए-हैदरी ट्रस्ट के सेक्रेटरी जनरल बहादुर अब्बास नकवी, मैनेजर जहारुल हसन और अहमद पटेल के खिलाफ मामले में वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा की जान को खतरा है। गौरतलब है कि अंजुम-ए-हैदरी ट्रस्ट करबला की जमीन की देखरेख के लिए जिम्मेदार है।   

इन आरोपों के साथ मौलाना जव्वाद ने दावा किया है कि केन्द्र सरकार संस्था के सदस्यों को सुरक्षा देने का काम करे क्योंकि अहमद पटेल एक ताकतवर नेता हैं और उनकी पैठ देश की कई बड़े राजनीतिक दलों में है। इसके अलावा मौलाना जव्वाद ने जमीन पर कब्जे के इस मामले में की पटेल के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों का जिक्र किया। मौलाना ने कहा कि शिया समुदाय ने समय-समय पर पटेल के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की हैं लेकिन पटेल के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई है।

जव्वाद ने पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने मुस्लिम नाम का फायदा कांग्रेस पार्टी से उठा रहे हैं और उसकी आड़ में शिया समुदाय पर दबाव बनाते हुए निजी लाभ लेने की कवायद में लगे हैं। शिया नेता ने कहा कि पटेल शिया समुदाय से नहीं है और वह महज अपना हित साधने के काम में लगे हुए हैं।

अंजुम-ए-हैदरी ट्रस्ट की तरफ से पटेल के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए गए हैं और एक मामले में पटेल के खिलाफ कोर्ट में कारवाई जारी है।

अंजुम-ए-हैदरी ट्रस्ट के मैनेजर जहारुल हसन वक्फ की करबला मैदान और दरगाह-ए-मरदन की संपत्ति के केयरटेकर हैं और बुधवार को उन्होंने अहमद पटेल की शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर, केन्द्रीय गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को की थी। हसन ने दावा किया है कि करोड़ों रुपये की करबला की जमीन पर कब्जा करने के लिए अहमद पटेल अपने राजनीतिक कद का दुरुपयोग करते हुए शिया समुदाय को धमकाने का काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि माय नेशन ने इस मामले के अलावा शिया नेता की हत्या और ट्रस्ट की शिकायत की भी पहली रिपोर्ट की थी।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली