तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, जानें देश के सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्यों का हाल

By Team MyNation  |  First Published Jun 19, 2020, 6:55 PM IST

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के हालत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दो दिनों तक राज्यों के सीएम के साथ वर्चुअल बैठक कर हालत का जायजा लिया। वहीं दिल्ली के खराब होते हालत का जिम्मा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना टेस्ट की कीमतों में कम किया गया है। दिल्ली में जहां पहले कोरोना टेस्ट साढ़े चार हजार में हो रहा था वहीं अब ये टेस्ट ढाई हजार में होंगे।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.8 लाख को पार गई है और वहीं मरने वालों की संख्या 12 हजार पार हो गई है। इसके साथ ही देश में रोजाना 10,000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।  वहीं दूसरी तरफ कोरोना के हालत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दो दिनों तक राज्यों के सीएम के साथ वर्चुअल बैठक कर हालत का जायजा लिया। वहीं दिल्ली के खराब होते हालत का जिम्मा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना टेस्ट की कीमतों में कम किया गया है। दिल्ली में जहां पहले कोरोना टेस्ट साढ़े चार हजार में हो रहा था वहीं अब ये टेस्ट ढाई हजार में होंगे।

जानें देश के पांच राज्यों का हाल

महाराष्ट्र। देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 1,16,752 तक पहुंच गई है जबकि अब तक राज्य में 5,651  लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 51,935 है जबकि 59,166 इस बीमारी से उबर चुके हैं।
तमिलनाडु। महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 50 हजार से पार हो गई है जबकि राज्य में 21,993 मामले सक्रिय हैं वहीं 27,624 इस बीमारी से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 576 लोगों की मौत हो गई है 

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का कोरोना संक्रमण से बुरा हाल है। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 47,102 है  तो राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 1904 लोगों की मौत हो गई है। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 27,741 हैतो 17,457 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। 

गुजरात। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 25,093 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6103 के स्तर पर है। जबकि दूसरी तरफ से राज्य में 17,430 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। जबकि 1560 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।   

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश देश में कोरोना से प्रभावित पांचवा राज्य बन गया है।  राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15,000 के करीब पहुंच रही है। जबकि राज्य में महज 5,259 मामले सक्रिय हैं वहीं राज्य में 8,904 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जबकि में 435 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
 

click me!