मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव दोहा में पत्नी को तीन तलाक देने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बाप के गंदे इरादों को नाकाम होता देख एक बेटे ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
पति द्वारा तलाक का जरिया भी बड़ा अजब-गजब का चुना गया। पति ने स्टांप पेपर के माध्यम से तलाकनामा स्पीड पोस्ट के जरिये महिला के घर भेज दिया। पीड़ित पक्ष डूंगेजा गांव का रहने वाला है।
दरअसल पीड़ित द्वारा बीते दिनों पुलिस में ससुर के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दी गई थी। इसी को लेकर महिला के पति ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उसे पत्नी के संबंध से आजाद कर दिया। पति ने पिता की बदनामी करने का बदला तलाक से चुकाया। कुल मिलाकर एक विवाहिता को ससुर की कारनामा उजागर करने की बड़ी कीमत तलाक के रूप में गुजारनी पड़ी है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक बड़ी लड़की की शादी 6 -7 साल पहले दोहा गांव के लियाकत अली के पुत्र इमरान के साथ हुई थी। उसके बाद छोटी बहन की शादी भी उसी परिवार के साजिद के साथ कर दी। बहू पर ससुर गंदी नजर रखने लगा और एक दिन उसकी इज्जत से खेलने की कोशिश की। ससुर की इस करतूत को उसने ज़माने के सामने उजागर कर दिया तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। बड़ी बहन 3 बच्चों की मां है। घटना के बाद से दोनों बहनों को अपने मायके डूंगेजा में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
पुलिस से तो न्याय नहीं मिला, लेकिन पीड़ित परिवार को अदालत से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। महिला को तलाकनामा की चिठ्ठी मिलने पर उसके होश उड़ गए। पुलिस द्वारा महिला की शिकायत पर कार्रवाई न करने के बाद पीड़िता ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पीड़िता ने फिरोजपुर झिरका पुलिस को 23 जुलाई के दिन शिकायत दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका गौना महज 8 माह पहले हुआ था। वह तब से ही अपनी ससुराल में रहती आ रही है। लेकिन उसका ससुर उस पर गंदी नजर रखता था । आरोप है कि 22 जुलाई की रात 10 बजे वो अपने कमरे में लेटी हुई थी कि अचानक उसका ससुर लियाकत अली बदनियती से उसके कमरे में घुस आया। दरवाजा बंद कर उसका मुंह दबा लिया और छेडख़ानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर जब उसकी बहन उसे बचाने आई तो आरोपित ने उसे तथा उसकी बहन को बुरी तरह मारा पीटा।
ससुराल वाले दोनों बहनों को घटना की रात ही पिनगवां के जंगलों में फेंककर भाग आए। जहां से राहगीरों ने उन्हें घर पहुंचाया। उधर महिला के पुलिस में शिकायत देने के बाद पति साजिद ने उसे डाक के जरिये तलाकनामा भेज दिया। मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।