mynation_hindi

पबजी खेलने को किया मना तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या

Published : Sep 10, 2019, 12:16 PM IST
पबजी खेलने को किया मना तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या

सार

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के बेलागवी जिले के निवासी शंकरप्पा कुंभार की उनके बेटे ने हत्या कर दी। क्योंकि वह अपने बेटे रघुवीर कुंभार से पबजी गेम में समय बर्बाद करने के लिए मना करते थे। सोमवार को ही दोनों के बीच इस मामले को लेकर दोनों के बीच में बहस हुई और रघुवीर ने अपने पिता की हत्या कर दी। रघुवीर कुंभार पबजी गेम खेलने का लती था और अपने ज्यादातर समय वह गेम खेलने में बर्बाद करता था। 

नई दिल्ली। पबजी ऑनलाइन गेम का नशा एक लड़के पर इस कदर हावी हुआ कि वह कातिल बना बैठा। कातिल भी किसी अंजान का नहीं बल्कि अपने ही पिता है। ये मामला कर्नाटक के बेलागवी जिले में सामने आया है। जहां एक 25 साल के एक शख्स ने अपने पिता की हत्या कर दी। यही नहीं उनसे अपने रिटायर पुलिसकर्मी पिता के शरीर के कई टुकड़े भी कर दिए ताकि वह पबजी गेम खेल सके। इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के बेलागवी जिले के निवासी शंकरप्पा कुंभार की उनके बेटे ने हत्या कर दी। क्योंकि वह अपने बेटे रघुवीर कुंभार से पबजी गेम में समय बर्बाद करने के लिए मना करते थे। सोमवार को ही दोनों के बीच इस मामले को लेकर दोनों के बीच में बहस हुई और रघुवीर ने अपने पिता की हत्या कर दी।

 रघुवीर कुंभार पबजी गेम खेलने का लती था और अपने ज्यादातर समय वह गेम खेलने में बर्बाद करता था। जिसको लेकर घर में हमेशा की उसकी परिवार के लोगों से लड़ाई होती थी। शंकरप्पा कुंभार रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे। रघुवीर ने अपने पिता को सिर्फ मारा नहीं बल्कि शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उनसे पुलिस को बताया कि उसने ये हत्या इसलिए की ताकि वह आराम से मोबाइल पर पबजी गेम खेल सके।

रघुवीर ने अपने पिता की हत्या के वक्त घर के अन्य सदस्यों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था और इसके बाद उनसे शरीर को कई टुकड़े कर दिए। फिलहाल पुलिस ने रघुवीर को गिरफ्तार कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। शंकरप्पा तीन महीने पहले ही नौकरी से रिटायर हुए थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों हरियाणा में एक युवक ने पबजी गेम खेलने से मना करने पर आत्महत्या कर ली थी। ये युवक भी पबजी का लती था। जिसको लेकर उसके घरवाले उसे टोकते थे। लिहाजा घर वालों के बातों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे