जाते जाते फिर कहर बन रहा है मानसून, दस राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

By Team MyNationFirst Published Sep 10, 2019, 11:47 AM IST
Highlights

फिलहाल बारिश मध्य प्रदेश में कहर बन बरस रही है। राज्य के कई जिले बारिश के कारण जलमग्न हैं। राज्य सरकार ने स्कूलों में छूट्टी कर दी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए आज फिर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है और यही नहीं इन दो राज्ये के साथ ही दस अन्य राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली। मानसून जाते जाते कई राज्यों में कह बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के दस राज्यों में बारिश फिर कहर बन सकती है। मौसम विभाग ने 9 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक दस राज्यों में बारिश फिर कहर बन सकती है।

फिलहाल बारिश मध्य प्रदेश में कहर बन बरस रही है। राज्य के कई जिले बारिश के कारण जलमग्न हैं। राज्य सरकार ने स्कूलों में छूट्टी कर दी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए आज फिर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है और यही नहीं इन दो राज्ये के साथ ही दस अन्य राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है।

पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद आज फिर यहां पर तेज बारिश के आसार जताए हैं और इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। फिलहाल मौसम विभाग ने गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के साथ ही पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कोंकन, गोवा, दक्षिण कर्नाटक समेत नॉर्थ ईस्ट में आज तेज बारिश की आशंका जताई है।

फिलहाल मध्य प्रदेश में बारिश फिर से कहर बनी हुई है। मध्य प्रदेश के पास मॉनसून की टर्फ लाइन बनी है। जिसके कारण अगले कई तीन दिन बारिश का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के 32 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि सोमवार को मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर और रतलाम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़, विदिशा, और उज्जैन जिले में भारी होने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को भोपाल में 140.14 मिली मीटर, होशंगाबाद में 88.4 मिली मीटर, रायसेन में 131.6 मिली मीटर, सिवनी में 313.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
 

click me!