mynation_hindi

तीन बाद खुलेगी ईवीएम में बंद किस्मत, झारखंड में 16 विधानसभा सीटों में आज अंतिम दौर का मतदान

Team MyNation   | Asianet News
Published : Dec 20, 2019, 08:37 AM IST
तीन बाद खुलेगी ईवीएम में बंद किस्मत, झारखंड में 16 विधानसभा सीटों में आज अंतिम दौर का मतदान

सार

जानकारी के मुताबिक आज हो रहे अंतिम और पांचवे चरण में राज्य में 1717 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है जबकि 1,973 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। हालांकि अभी तक राज्य में चुनाव के दौरान कोई बड़ी घटना हुई है। मतदान को देखते हुए मतदान केन्द्रों में सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं।

रांची। झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज पांचवे और अंतिम चरण के लिए जनता मतदान का प्रयोग कर रही है। आज राज्य की 16 सीटों पर मतदान जारी है। हालांकि ठंड के कारण मतदान केंद्रों में उतने भीड़ नहीं है। लेकिन माना जा रहा कि समय बढ़ने के साथ ही मतदान केन्द्रों में भीड़ उमड़ने लगेगी। आज ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत बंद हो जाएगी और मतगणना 23 दिसंबर को होगी। 

जानकारी के मुताबिक आज हो रहे अंतिम और पांचवे चरण में राज्य में 1717 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है जबकि 1,973 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। हालांकि अभी तक राज्य में चुनाव के दौरान कोई बड़ी घटना हुई है। मतदान को देखते हुए मतदान केन्द्रों में सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। अंतिम चरण में आज हो रहे मतदान में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव समेत राज्य सरकार के कई मंत्रियों और नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है। झामुमो नेता हेमंत सोरेन राज्य की दो विधानसभा सीट बरहेट और दुमका से लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही राज्य की इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म हुआ है और पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। चुनाव आयोग के मुताबिक नक्सल प्रभावित बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है और दोपहर तीन बजे तक ही मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे जबकि 11 सीटों पर मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। राज्य में हो रहे मतदान के लिए 23 जनवरी को मतगणना होगी और माना जा जा रहा है कि दोपहर तक राज्य में नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण