mynation_hindi

हरियाणा भूमि घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा और भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ एफआईआर

Siddhartha Rai |  
Published : Sep 09, 2018, 12:51 AM IST
हरियाणा भूमि घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा और भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ एफआईआर

सार

हरियाणा के गुरुग्राम में कथित भूमि घोटाले के मामले में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।एफआईआर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का नाम भी है। माय नेशन के पास इस एफआईआर की पहली कापी है।

हरियाणा के गुरुग्राम में कथित भूमि घोटाले के मामले में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एफआईआर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का नाम भी है। मामला उस समय का है जब भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे उसी समय यह कथित भूमि घोटाला हुआ था। रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ का नाम एफआईआर में भी है।

माय नेशन के पास इस एफआईआर की पहली कापी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आफिस ने माय नेशन से इस खबर की पुष्टि की है।

मामला गुरुग्राम के सेक्टर 83 में एक भूखंड से संबंधित था जहां आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा वाणिज्यिक उपनिवेशों के विकास के लिए लाइसेंस प्रदान किए गए थे। एफआईआर गुरुग्राम के खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।

वाड्रा के स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड पर गुरुग्राम के सेक्टर 83 में 3.5 एकड़ जमीन ओंकरेश्वर प्रॉपर्टीज से वर्ष 2008 में 7.50 करोड़ रुपए में खरीदने का आरोप ह। जिस वक्त जमीन खरीदी गई उस वक्त  हुड्डा राज्य के मुख्यमंत्री थे और उनके पास आवास एवं शहरी नियोजन विभाग भी था।

स्काईलाइट ने बाद में हुड्डा के प्रभाव से कॉलोनी के विकास के लिए कमर्शल लाइसेंस प्राप्त कर इस जमीन को 2008 में डीएलएफ को 58 करोड़ रुपए में बेचा। इसमें नियमों को उल्लंघन कर गुरुग्राम के वजीराबाद में डीएलएफ को 350 एकड़ जमीन बेचने का भी आरोप है।

बाद में, आईएएस अधिकारी अशोक खेमका जो महानिदेशक भूमि और भूमि पंजीकरण के रिकार्ड व महानिरीक्षक थे ने भूमि आवंटन को रद्द कर दिया था। जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था।

संयोग से, बेटी प्रियंका और वाड्रा के साथ सोनिया गांधी कल निजी दौरे पर गोवा में कैंपिंग कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश