छेड़छाड़ पीड़िता की पहचान उजागर करने पर गोवा महिला कांग्रेस की प्रमुख के खिलाफ एफआईआर

MyNation Hindi  
Published : Jul 19, 2018, 06:35 PM IST
छेड़छाड़ पीड़िता की पहचान उजागर करने पर गोवा  महिला कांग्रेस की प्रमुख के खिलाफ एफआईआर

सार

नाबालिग के साथ दक्षिण गोवा जिले के नेत्रवली गांव में एक युवक द्वारा कथित तौर पर की गई थी छेड़छाड़ 

छेड़छाड़ के एक मामले में कथित तौर पर पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में गोवा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पितवार को यहां बताया कि पिछले सप्ताह शिवसेना की गोवा इकाई की उपाध्यक्ष राखी प्रभुदेसाई नाइक ने इसकी शिकायत की थी। उनका आरोप था कि कांग्रेस की महिला इकाई के नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक 17 वर्षीय छेड़छाड़ पीड़िता की पहचान उजागर कर दी। नाबालिग के साथ दक्षिण गोवा जिले के नेत्रवली गांव में एक युवक द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई थी। 

इसके बाद गोवा के महिला पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष प्रतिमा कोटिन्हो, उपाध्यक्ष सावित्री कावलेकर, नेत्रवली ग्राम पंचायत के उपसरपंच अभिजीत देसाई और दो अन्य लोगों विट्ठल गांवकर एवं प्रकाश भगत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी पर आईपीसी और पोक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। शिकायत के अनुसार, कोटिन्हो इस महीने की शुरुआत में अन्य लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने पीड़ित लड़की की मां के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं।  इनमें पीड़िता की मां का नाम भी लिखा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 14 जुलाई को कोटिन्हो से दो घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले में झारखंड के एक युवक पर तीन सप्ताह पहले एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने का आरोप है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश