तेज म्यूजिक बजाने पर बैंड के चार सदस्यों को सात दिन की जेल

First Published Jul 19, 2018, 3:23 PM IST
Highlights

महाराष्ट्र के नासिक का घटना,  शांत क्षेत्र घोषित इलाके में बजाया जा रहा था तेज म्यूजिक। बैंड के मालिक और तीन अन्य सदस्य को मिली सजा

महाराष्ट्र के नासिक जिले के सतना की एक अदालत ने शांत क्षेत्र घोषित इलाके में तेज म्यूजिक बजाने पर एक बैंड के चार सदस्यों को सात दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना रविवार की है। बुधवार को अदालत ने आरोपियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया। 

आरोपियों की पहचान ब्रास बैंड के मालिक राजेंद्र चलवड़े और इसके तीन सदस्यों विश्वास माली, अजय अहिरे और प्रवीण सोनवाने के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को ये लोग अदालत के बाहर शांत क्षेत्र घोषित इलाके में जोर-जोर से बैंड बजा रहे थे। उनके खिलाफ बॉम्बे पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को बुधवार को सतना कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत ने उन्होंने सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सतना पुलिस स्टेशन के इंचार्ज हीरालाल पाटिल ने बताया कि आरोपियों के वाद्ययंत्र भी जब्त कर लिए गए हैं। 

click me!