मेरठ में केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मालिक झुलसा, फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Feb 21, 2024, 10:03 PM IST

मेरठ के परतापुर इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक झुलस गया है। फायर ब्रिगेड की एकदम एक दर्जन गाड़ियां आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। 

Fire broke out due to short circuit in chemical factory in Meerut owner got burnt fire brigade is busy in extinguishing the fire XSMN

मेरठ। यूपी के मेरठ में बुधवार की शाम एक केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक गंभीर रूप से झुलस गया। फैक्ट्री के अंदर मौजूद स्कूटी, साइकिल व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए । सूचना के बाद करीब एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फैक्ट्री में रखे केमिकल भरे ड्रम थोड़ी देर में फट रहे थे। जिससे वहा धमाके हो रहे है। आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

मेरठ जनपद के परतापुर थाना अंतर्गत काशी गांव के निकट टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित शंभू नगर निवासी सचिन गुप्ता की डीएमसी ट्रेडिंग कंपनी की केमिकल फैक्ट्री है। बुधवार शाम को फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे। उस दौरान सचिन गुप्ता भी वहीं मौजूद थे। तभी अचानक शार्ट सर्किट हुई और आज की लपटे फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया। फैक्ट्री के अंदर केमिकल भरे ड्रम रखे हुए थे। आग की लपटों में वह ड्रम फटने लगे। जिससे तेज धमाके के साथ आग पूरे फैक्ट्री में फैल गई।

धमाके होने से पूरी फैक्ट्री में हड़कंप मच गया, जो जहां था जान बचाने के लिए गिरते- पड़ते भाग रहा था। इस दौरान आग की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक सचिन गुप्ता करीब 31% झुलस गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सचिन गुप्ता को फैक्ट्री से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां स्कूटी और एक साइकिल जल गई है। अन्य सामान भी जल गए हैं। करीब एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद अन्य कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी जान माल के हताहत होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। इतना जरूर स्पष्ट हुआ है की फैक्ट्री में रखे लाकर में लाखों रुपए कैश रखे थे, जो जल गए हैं।

यह भी पढ़ें

नोएडा में दो बेटियों को चौथी मंजिल से फेंकने के बाद महिला ने लगाई छलांग, वजह सुन हैरान रह गए लोग

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image