नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा शहर में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना हो गई जहां एक मां ने सबसे पहले अपने दो बेटियों को घर की चौथी मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फिर खुद भी छलांग लगा दी। इस घटना में एक पेटी और मां की मौत हो गई है। जबकि दूसरी बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। मृत महिला का पति नोएडा के एक अस्पताल में कैंटीन में काम करता है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
 

पति को पड़ोसी ने दी घटना की सूचना, अस्पताल में एक बेटी संग महिला ने तोड़ा दम
नोएडा जनपद के सेक्टर 49 अंतर्गत बरौला गांव में शिव मंदिर के समीप जितेंद्र शर्मा का मकान है। जिसमें मनोज कुमार अपनी पत्नी सरिता और तीन बेटियों के साथ किराए पर रहता है। मनोज कुमार इस सेक्टर में स्थित प्रयाग हॉस्पिटल के कैंटीन में काम करता है। बुधवार को कैंटीन में काम करने गया था दोपहर में करीब 1:30 बजे उसके पड़ोसी ने सूचना दी कि उसकी पत्नी दो बेटियों के साथ घर की चौथी मंजिल से नीचे कूद गई है। वह भाग कर मौके पर पहुंचा तो उसकी पत्नी सरिता देवी (32) और दो बेटियां कृतिका (5) और दिव्या (3) गंभीर रूप से घायल मिली। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस की मदद से मनोज कुमार अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को ले कर प्रयाग हॉस्पिटल पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी पत्नी और बेटी दिव्या की मौत हो गई। कृतिका की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

बेटा न होने की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी महिला
पुलिस ने दोनों की लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है अडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि मनोज पिछले 6-7 साल से बरौला गांव निवासी जितेंद्र के यहां किराए पर रहता है उसकी चार बेटियां हैं लेकिन बेटे नहीं हुई जिसकी वजह से उसकी पत्नी सरिता देवी तनाव में चल रही थी। बहुत समझाने के बाद भी वह डिप्रेशन से बाहर नहीं आ पा रही थी। आशंका है कि इस डिप्रेशन में उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

यहां मुर्दे का भी हो रहा था इलाज, वसूल लिए लाखों रुपए, गोरखपुर में मेडिकल माफिया गैंग का भांडाफोड़