कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे और अब भाजपा नेता एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ कल रात से ही गायब हैं। सोमवार की रात को सिद्धार्थ मंगलुरु में एक नदी के पुल पर गाड़ी से उतरे और उन्होंने अपने ड्राइवर से जाने को कहा और फिर उसके बाद वह गायब हो गए। इसके बाद उन्हें काफी खोजा गया।
बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कॉफी चैन कैफे कॉफी डे यानी सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ गायब हो गए हैं और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। हालांकि हाई प्रोफाइल केस होने के कारण पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे और अब भाजपा नेता एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ कल रात से ही गायब हैं। सोमवार की रात को सिद्धार्थ मंगलुरु में एक नदी के पुल पर गाड़ी से उतरे और उन्होंने अपने ड्राइवर से जाने को कहा और फिर उसके बाद वह गायब हो गए।
इसके बाद उन्हें काफी खोजा गया। लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने उन्हें खोजना शुरू किया। लेकिन अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं है। सिद्धार्थ देश की मशहूर कॉफी चैन कैफे क़ॉफी डे के मालिक हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ सोमवार को मंगलुरु आ रहे थे और उन्होंने शाम को करीब सात बजे वह नेत्रावती नदी के पुल पर पहुंचकर ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा और इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वह चला जाए। उसके बाद वह वहां से गायब हो गए।
पुलिस का मानना है कि उन्होंने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी है। उनके ड्राइवर के बयान के बाद पुलिस को आशंका है कि उन्होंने उल्लल पुल से छलांग लगा दी है। फिलहाल कर्नाटक पुलिस ने नदी और आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
फिलहाल इस बात पर शक जताया जा रहा है कि कारोबार में कुछ दिक्कतें होने के कारण वह दबाव थे और इसीलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली है। हालांकि इसी बीच पुलिस को एक पत्र भी मिला है, जिसके कारण पुलिस का शक सच लग रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने एसएम कृष्णा के घर जाकर उनसे मुलाकात की।