इमरान के करीबी पार्टी के पूर्व विधायक ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा भारत में चाहिए शरण

Published : Sep 10, 2019, 01:21 PM IST
इमरान के करीबी पार्टी के पूर्व विधायक ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा भारत में चाहिए शरण

सार

इमरान खान की पार्टी की नेता बलदेव कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति काफी खराब है और वहां पर हिंदू और सिखों पर खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब से पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार आई है वहां पर जुल्म और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान और उनकी सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरी है और वहां पर कोई सुरक्षित नहीं है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के एक पूर्व विधायक ने भारत सरकार से राजनैतिक शरण मांगी है। पाकिस्तान से भागकर पंजाब आए पाकिस्तान के पूर्व विधायक ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है और वहां पर सिख और हिदू सुरक्षित नहीं है।

इमरान खान की पार्टी की नेता बलदेव कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति काफी खराब है और वहां पर हिंदू और सिखों पर खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब से पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार आई है वहां पर जुल्म और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान और उनकी सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरी है और वहां पर कोई सुरक्षित नहीं है।

बलदेव कुमार सिंह वहां पर विधायक भी रह चुके हैं और उन्होंने भारत सरकार से राजनैतिक शरण मांगी है। फिलहाल वह पंजाब के खन्ना जिले में हैं। बलदेव कुमार सिंह अब पाकिस्तान छोड़कर भारत वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं और पाकिस्तान सरकार चुप बैठी है।

बलदेव कुमार सिंह पाकिस्तान के खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार समेत पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान आज कश्मीर में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार काउंसिल में भारत के खिलाफ अपनी बात रखने वाला है।

जबकि हकीकत ये है कि पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार की पोल इमरान खान की पार्टी ने ही खोल दी है। पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार पर पाकिस्तान का अल्पसंख्यक आयोग भी खामोश रहता है। पाकिस्तान में हर साल अल्पसंख्यकों की आबादी में गिरावट आ रही है। क्योंकिं हिंदू, सिख और ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय का धर्मांतरण कराया जा रहा है। हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उन्हें मुस्लिम बनाया जा रहा है और इसको लेकर इमरान खान सरकार खामोश है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली