जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मार गिराए चार आतंकी, तलाशी अभियान जारी

By Team MyNationFirst Published Jun 7, 2019, 9:12 AM IST
Highlights

 जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के लासिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों को मौके पर तीन ए.के.सीरीज की रायफलें मिली हैं। फिलहाल इस इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिलें में सुरक्षा बलों को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इनके पास से हथियार बरामद हुए। फिलहाल इस इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है। ये मुठभेड़ पिछले 24 घंटे से चल रही थी। फिलहाल इस इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं। मारे गए इन 4 आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 एसपीओ भी शामिल हैं जो सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक मारे गए सभी आतंकी जैश -ए-मोहम्मद के सदस्य हैं।

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के लासिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों को मौके पर तीन ए.के.सीरीज की रायफलें मिली हैं। फिलहाल इस इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को सुरक्षा बलों को पुलवामा जिले के लासिपोरा में पंजरण इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस जानकारी के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

Lassipora(Pulwama) encounter: Another terrorist has been gunned down by security forces, total of four terrorists killed so far. Search operation underway https://t.co/C8uYJcrTQh

— ANI (@ANI)

सुरक्षा बलों से खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसकी जवाब सुरक्षा बलों ने दिया। सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ घंटों चली मुठभेड़ के बाद एक आतंकी को मार गिराया था जबकि दो आतंकी सुरक्षा बलों पर लगातार फायरिंग कर रहे थे।

लेकिन अब जानकारी मिली है कि सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। दो दिन पहले ही केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाये के निर्देश दिए थे। हालांकि पिछले दिनों राज्य में आतंकियों के मारे जाने के बाद पत्थर बाजी की घटना बढ़ी हैं।

click me!