अब अटल बिहारी वाजपेयी के बंगले में रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह

दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बंगला 6ए कृष्णा मेनन मार्ग अमित शाह को आवंटित। अमित शाह इस समय 11 अकबर रोड स्थित बंगले में रहते हैं। यह टाइप 8 बंगला उन्हें राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते एलॉट किया गया है।  

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय गृहमंत्री के तौर पर शामिल किए गए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी के सर्वोच्च नेता और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बंगला एलॉट किया गया है। यानी अमित शाह का नया पता 6ए कृष्णा मेनन मार्ग होगा। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे।

6ए कृष्णा मेनन मार्ग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एलॉट था। अटल बिहारी वाजपेयी को ये बंगला 2004 में एनडीए की जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते एलॉट किया गया था। अपने अंतिम समय तक अटल इसी बंगले में रहे। अटल बिहारी वाजपेयी से पहले यह बंगला डीएमके के सांसद मुरासोली मारन को मिला हुआ था। 

अमित शाह इस समय 11 अकबर रोड स्थित बंगले में रहते हैं। यह टाइप 8 बंगला उन्हें राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते एलॉट किया गया है।  

यह भी पढ़ें - एक्शन में अमित शाह, सुरक्षा बलों को मिला इन टॉप-10 आतंकियों के खात्मे का निर्देश

सरकार में अमित शाह के शामिल होने का पता इसी से चल जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ अहम समितियों का पुनर्गठन करते हुए सभी में सदस्य के तौर पर अमित शाह को शामिल किया है। इनमें नियुक्ति, आवास, सुरक्षा, संसदीय, राजनीतिक, निवेश एवं वृद्धि, रोजगार एवं कौशल विकास और आर्थिक मामलों की समितियां शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी छह समितियों में शामिल हैं जबकि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सात और रेल मंत्री पीयूष गोयल को पांच समितियों में जगह मिली है। रक्षामंत्री और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृहमंत्री रहे राजनाथ सिंह को दो समितियों में जगह दी गई है। 
 

click me!